जम्मू कश्मीर में 11 दिन बिताने के बाद दिल्ली लौटे NSA अजीत डोभाल

0 922,309

 

नई दिल्ली।  अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. अब अजीत डोभाल कश्मीर घाटी में 11 दिन बिताने के बाद शुक्रवार को वापस दिल्ली लौट आए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अपने दौरे के दौरान डोभाल ने शोपियां का भी दौर किया, जो कि आतंकवाद से सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा है. वहीं अपने दौरे पर उन्होंने स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात भी की. इस दौरान डोभाल स्थानीय लोगों के साथ खाना खाते और बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.