जगरुप गिल को जिला प्लानिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाने पर कांग्रेस में खुशी की लहर

-राजीव गांधी लोक भलाई मंच पंजाब ने किया मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का धन्यवाद

0 1,000,078

बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगरुप सिंह गिल को जिला प्लानिंग बोर्ड बठिंडा का चेयरमैन नियुक्त करने पर बठिंडा में खुशी की लहर दौड़ गई। सिनियर कांग्रेस नेता डा. सतपाल भटेजा चेयरमैन राजीव गांधी लोक भलाई मंच पंजाब, वाइस चेयरमैन रंजीत सिंह ग्रेवाल, मंच के प्रधान व कोआपरेटिव बैंक बठिंडा के डायरेक्टर टहिल सिंह सिद्धू, महासचिव सुरिंदर मोहन भोला, सीनियर कांग्रेसी नेता दर्शन सिंह जिंदा, संजीव बबली व साथियों ने जगरुप सिंह गिल की नियुक्ति पर बधाई दी व खुशी का प्रगटावा किया।

कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब व खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का धन्यवाद किया। उक्त नेताओं ने जारी सांझे बयान में कहा कि पंजाब सरकार ने मेहनती, इमानदार व तजर्बेकार नेता को प्लानिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करके जहां इस पद का सम्मान बढ़ाया है वही इस पूरे बठिंडा जिले के लिए तरक्की का रास्ता खोल दिया है।

इससे ग्रामीण व शहरी इलाकों को विकास होगा व जिला नई तरक्की की राह पर चलेगा। गौरतलब है कि जगरुप सिंह गिल बठिंडा की तत्कालीन नगर काउंसिल के प्रधान रहे व पिछले कई दशक से पार्षद के तौर पर शहर की सेवा कर रहे हैं। वह नगर निगम में विपक्षी नेता के तौर पर अपनी अहम भूमिका निभाते रहे है। वर्तमान में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ उनका काफी नजदीकी है वही शहर के विकास कार्यों को लेकर उनकी सलाह अहम रहती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.