छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया
ताड़मेटला गांव के करीब मुकरम नाला के पास नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी के दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया,
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार शाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया. बीते लगभग 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र में अभी तक छह नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के ताड़मेटला गांव के करीब मुकरम नाला के पास पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है.
Sukma: Bodies of 3 Naxals recovered following an encounter between District Reserve Guard (DRG) and Naxals near Tadmetla. Huge cache of arms including one INSAS weapon recovered from the spot. More details awaited. #Chhattisgarh pic.twitter.com/yHf8VJluZ6
— ANI (@ANI) September 14, 2019
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था. दल जब मुकरम नाला के करीब था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से तीन नक्सलियों के शव और एक इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इससे पहले क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में बीती रात दो नक्सलियों को तथा आज सुबह बीजापुर जिले में एक नक्सली को मार गिराया था. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.