चक्रवात वायु से पस्त हुए चीन के 10 समुद्री जहाज, भारत से मांगनी पड़ी शरण
चक्रवाती तूफान वायु के प्रभान से बचने के लिए 10 चीनी पोत ने भारत में शरण ली है. इन पोतों को महाराष्ट्र के रत्नागिरी बंदरगाह में शरण दी गई. भारतीय तटरक्षक महानिरीक्षक केआर सुरेश ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने उन्हें सुरक्षा घेरा के तहत वहां रहने की इजाजत दी है.
मुंबई, चक्रवाती तूफान वायु के प्रभान से बचने के लिए 10 चीनी पोतों ने भारत में शरण ली है. इन पोतों को महाराष्ट्र के रत्नागिरी बंदरगाह में शरण दी गई. भारतीय तटरक्षक महानिरीक्षक केआर सुरेश ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने उन्हें सुरक्षा घेरा के तहत वहां रहने की इजाजत दी है.
IAF: A C-17 aircraft got airborne from New Delhi to Vijayawada, today. The aircraft is planned to airlift about 160 personnel of NDRF from Vijayawada to Jamnagar to carry out Humanitarian Assistance&Disaster Response (HADR) missions for people affected by #CycloneVayu in Gujarat. pic.twitter.com/U4Gg9ZmzKo
— ANI (@ANI) June 11, 2019
वहीं, वायु से भारत में विमानों के संचालन में भी बाधा आई है. भारतीय वायुसेना का एक विमान नई दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा था. यह विमान एनडीआरएफ के 160 कर्मचारियों को लेने जा रहा था. ये सदस्य गुजरात में वायु चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जा रहे थे.