चक्रवात / बेहद गंभीर तूफान में बदला फैनी; ओडिशा में ‘येलो अलर्ट’, स्कूल-कॉलेज बंद 11 जिलों से आचार संहिता हटाई गई, पर्यटकों को 2 मई तक पुरी छोड़ने की सलाह

पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, मयूरभंज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर जिलाें से आचार संहिता हटाई गई ओडिशा के लिए यलो वॉर्निंग जारी, यहां स्कूल-कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी की गई फैनी शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा के तट से टकरा सकता है, रफ्तार 205 किमी/घंटे तक पहुंच सकती है

0 355,233

नई दिल्ली/पुरी. फैनी बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा के तट गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में यलो वॉर्निंग जारी की है। उधर, चुनाव आयोग ने यहां के 11 जिलों में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के मकसद से आचार संहिता हटा ली है।

ओडिशा तट से टकराते वक्त फैनी की रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बौध, कालाहांडी, संबलपुर, देवगढ़ और सुंदरगढ़ समेत कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। इस बीच ओडिशा में अलर्ट जारी करते हुए स्कूल-कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी कर दी गई है।

इलाके खाली कराने का सुझाव
मौसम विभाग ने इन राज्‍यों के तटीय इलाके को खाली करने का सुझाव दिया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। खासकर 2 मई से 4 मई के बीच

ओडिशा में इन 11 जिलों में हटाई गई आचार संहिता 
चुनाव आयोग ने ओडिशा के पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, मयूरभंज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर जिलाें से आचार संहिता हटा ली है, ताकि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोई बाधा न आए। राज्य सरकार ने आयोग से इस संबंध में प्रस्ताव रखा था। मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग का कहना है कि फिलहाल फैनी पुरी से 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से 560 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है।

4 राज्यों के लिए अग्रिम राहत राशि जारी

फैनी की आशंका को देखते हुए केंद्र ने चार राज्यों को 1086 करोड़ रुपए का एडवांस फंड जारी किया, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटा जा सके। नौसेना भी हाईअलर्ट पर है। फैनी को पिछले साल आए तितली तूफान से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। तितली तूफान में 60 लोगों की मौत हुई थी।

  • चक्रवाती तूफान फानी बड़ी मुसीबत बनकर आ सकता है. शुक्रवार दोपहर तक इसके गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट को पार करने की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने फानी के संबंध में ‘येलो वार्निंग’ जारी किया है. मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है.
  • चक्रवाती तूफान फानी से बचने के लिए ओडिशा के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे. सभी स्कूल 2 मई से अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे. सभी परीक्षाओं की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है.
19 मई को होने वाले चुनाव की डेट आगे बढ़ा दी जाए

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुख्य चुनाव आयुक्त से अपील की है कि पटकुरा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले चुनाव की डेट आगे बढ़ा दी जाए. नवीन पटनायक की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि फानी तूफान के चलते राजनगर ब्लॉक में भूस्खलन की संभावनाएं प्रबलतम हैं.

यूपी में भी अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी फानी चक्रवात के संबंध में चेतावनी दी गई है. किसानों से कहा गया है कि 2 और 3 मई को भयंकर बारिश हो सकती है. किसानों से फसलों को बचाने की सलाह भी दी गई है।

  • मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि कि बंगाल की खाड़ी में बने फानी चक्रवात की वजह से 2 और 3 मई को उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और तेज पूर्वी हवाओं के चलने की संभावना है. पूर्वी हवाओं की स्पीड लगभग 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

मौसम विभाग ने कहा है कि किसान और भंडार गृह , नमी और तेज हवा से फसलों को होने वाली नुकसान से बचाने के लिए सावधानी बरते और सही जगह समुचित व्यवस्था करें।

भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा फानी

मौसम विभाग के अलर्ट डिपार्टमेंट का अनुमान है कि ‘फानी’ का प्रभाव दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-मध्य और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर है. यह ओडिशा के पुरी से 760 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, विशाखापत्तनम के 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और त्रिणकोमली से 660 किलोमीटर उत्तरपूर्व(श्रीलंका) में है।

हाई अलर्ट पर नौसेना

मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक फानी प्रंचण तूफान में बदल गया है. फानी के भारतीय तट की ओर बढ़ने पर नौसेना और तटरक्षक बल के जहाजों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की टीमों को जरूरी जगहों पर तैनात किया गया है. सेना और वायुसेना की टुकड़ियों को भी तैयार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.