घरेलु रसोई गैंस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यवसिक तौर पर बंद करे प्रशासन-सुशील जिंदल

 इसमें गैरकानूनी तौर पर रसोई गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल करने से लोगों को घर के लिए सिलेंडर नहीं मिलता है या फिर बाजार में कालाबाजारी की जाती है। इसमें डीसी बठिंडा मे डीएससीओ को पत्र जारी कर जिले के विभिन्न इलाकों में जांच पड़ताल करने व इस बाबत घरेलु गैंस का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर कानूनी कारर्वाई करने की हिदायत दी थी।

0 1,000,148

 

बठिंडा। शिव सेना हिंदुस्तान के प्रदेश संगठन मंत्री सुशील कुमार जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन घरेलु गैंस सिलेंडरों का कमर्सियल इस्तेमाल रोकने की तरफ गंभीर नहीं है। वर्तमान में जिला फूड एंड सप्लाई अफसरों को प्रशासन की तरफ से बकायदा हिदायते जारी की गई थी। इस बाबत शिव सेना हिंदुस्तान की तरफ से डीसी वी श्रीनिवासन को मांग पत्र दिया था। इसमें प्रशासन को चेताया गया था कि शहर की सड़कों, पब्लिक प्लेस में रसोई गैस के सिलेंडरों का रेहड़ी व दुकानों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। यही नहीं जिले में घरेलु खपतकार के हिसाब से रसोई गैस की सप्लाई एजेंसियों में दी जाती है। इसमें गैरकानूनी तौर पर रसोई गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल करने से लोगों को घर के लिए सिलेंडर नहीं मिलता है या फिर बाजार में कालाबाजारी की जाती है। इसमें डीसी बठिंडा मे डीएससीओ को पत्र जारी कर जिले के विभिन्न इलाकों में जांच पड़ताल करने व इस बाबत घरेलु गैंस का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर कानूनी कारर्वाई करने की हिदायत दी थी। सुशील कुमार जिंदल ने कहा कि इसमें डीसी की हिदायत पर सिर्फ रामा मंडी में कारर्वाई की गई जबकि जिले के अन्य स्थानों में अभी भी गैरकानूनी तौर पर सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने जिला फूड एंड सप्लाई अफसर से इस बाबत जल्द कारर्वाई करने की मांग की है। 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.