गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘लोगों ने मेरी मौत की दुआ मांगी… चिंता न करें मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाह फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.

0 1,000,236

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कई दिनों से लोग सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए मेरे स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे थे. अमित शाह ने ट्वीट कर सभी अफवाहों का खंडन किया है. शाह ने कहा कि लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी दुआ मांगी.

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि-

पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाह फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.

देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.

परन्तु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओ और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं, कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मज़बूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.

मेरे शुभचिन्तक और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त हूं.

और जिन लोगों ने यह अफवाएं फैलाई है उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. आपका भी धन्यवाद.

गृह मंत्री अमित शाह के इस ट्वीट को रीट्वीट कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा है कि- आप दीर्घायु हों यही हम सबकी कामना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.