गांधी@150: पीएम मोदी बोले- ODF देशवासियों के पुरुषार्थ की सफलता, सरकार या पीएम की नहीं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे और स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया.
-
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आज
-
पूरे देश में गांधी जयंती पर आयोजन
-
PM मोदी ने देश को ODF घोषित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है. पीएम मोदी ने बापू की धरती गुजरात से 150वीं गांधी जयंती पर हिंदुस्तान को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद हैं.
PM मोदी ने कहा कि बापू के सपनों का भारत, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलेगा. बापू के राष्ट्रवाद के ये तमाम तत्व पूरी दुनिया के लिए आदर्श सिद्ध होंगे, प्रेरणा स्रोत बनेंगे. राष्ट्रपिता के मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए, मानवता के भले के लिए, हर भारतवासी राष्ट्रवाद के हर संकल्प को सिद्ध करने का संकल्प लें. मैं आज देश से ‘एक व्यक्ति-एक संकल्प’ का आग्रह करता हूं. देश के लिए कोई भी संकल्प लीजिए, लेकिन लीजिए जरूर. अपने कर्तव्यों के बारे में सोचिए, राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचिए, कर्तव्य पथ पर चलते हुए, 130 करोड़ प्रयास, 130 करोड़ संकल्पों की ताकत, देश में कितना कुछ कर सकती.आज संकल्प लेकर अगले एक साल तक हमें निरंतर इस दिशा में काम करना है. एक साल काम किया, तो फिर यही हमारे जीवन की दिशा बन जाएगी. यही हमारी जीवनशैली बन जाएगी. यही एक कृतज्ञ राष्ट्र की बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
स्वच्छता और सम्मान के यज्ञ में हर किसी ने दिया योगदानः पीएम मोदी
भेदभाव मुक्त और सद्भाव युक्त होगा बापू के सपनों का भारतः मोदी
पीएम मोदी बोले- स्वच्छाग्रह के लिए देशवासियों ने खुले दिल से दिया योगदान
आखिरी व्यक्ति के लिए हर फैसले की बात करते थे बापूः मोदी
बापू के विचारों ने देश को दिखाया रास्ताः पीएम मोदी
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi at the Sabarmati Ashram in Ahmedabad, on the occasion of the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi. Gujarat CM Vijay Rupani also present. #GandhiAt150 pic.twitter.com/GXyFzALQIF
— ANI (@ANI) October 2, 2019
पीएम मोदी ने कहा- पूरा विश्व भारत की कामयाबी से हुआ परिचित
#WATCH Gujarat: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at a #Navratri event in Ahmedabad. pic.twitter.com/USfqQofqcR
— ANI (@ANI) October 2, 2019
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लोगों ने लिया संकल्प: मोदी
जीवन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है प्लास्टिकः पीएम मोदी
जल जीवन मिशन में साढ़े 3 करोड़ लाख खर्च करेगी सरकारः पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- स्वच्छ भारत के लिए निरंतर जारी रहेगा सफर
स्वच्छता अभियान से 75 लाख रोजगार के अवसर बनेः पीएम मोदी
स्वच्छता से इलाज में होने वाला खर्च हुआ कमः पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- हमारी सफलता से दुनिया हैरान