गांधी परिवार पर भाजपा का तंज / जे पी नड्डा बोले- एक खारिज और बेदखल राजवंश के हित पूरे देश के हित नहीं हो सकते

नड्डा ने कहा- सर्वदलीय बैठक में एक परिवार को छोड़ पूरे विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया एक राजवंश की गलतियों की वजह से जम्मू-कश्मीर में हजारों स्क्वायर किलोमीटर जमीन गंवानी पड़ी

0 1,000,211

नई दिल्ली. भारत-चीन के तनाव के बीच कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। जवाब देने के लिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तीन दिन से मोर्चा संभाल रखा है। आज राहुल गांधी या कांग्रेस कोई सवाल करते इससे पहले ही नड्डा ने गांधी परिवार पर निशाना साध दिया। नड्डा ने कहा कि एक खारिज और बेदखल राजवंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता। एक राजवंश के हित, पूरे देश के हित नहीं हो सकते। यह समय एकजुट होने का है। संतान को री-लॉन्च करने के लिए इंतजार किया जा सकता है।

‘ऑल पार्टी मीटिंग में एक परिवार विपक्ष से अलग था’
नड्डा ने एक के बाद 4 ट्वीट कर कांग्रेस और गांधी परिवार पर सवाल उठाए। उन्होंने चीन के मुद्दे पर पिछले हफ्ते हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा- सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है। ऑल पार्टी मीटिंग में महौल अच्छा रहा। विपक्ष के कई नेताओं ने अहम सुझाव दिए। उन्होंने सरकार का समर्थन भी किया, सिर्फ एक परिवार अलग था।

‘शासक नौटंकी करता है, दरबारी झूठी बातें फैलाते हैं’

‘एक राजवंश की वजह से जम्मू-कश्मीर में हजारों किलोमीटर जमीन गंवानी पड़ी’

Leave A Reply

Your email address will not be published.