गणतंत्र दिवस परेड / जगुआर का 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फ्लाई पास्ट, तानिया शेरगिल पुरुष टुकड़ी की अगुआई करने वालीं पहली महिला कैप्टन
इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं एयरफोर्स में शामिल चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर पहली बार राजपथ पर फ्लाई पास्ट में शामिल
नई दिल्ली. आज देश71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पासवॉर मेमोरियल पहुंचे।इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
The tableaux of Karnataka, Uttar Pradesh and Andhra Pradesh at the #RepublicDay parade in Delhi pic.twitter.com/BS6xEeWsUN
— ANI (@ANI) January 26, 2020
- परेड के कमांडिंग अफसर असित मिस्त्री ने सबसे पहले राष्ट्रपति को सलामी दी।
- भारत के टी-90 टैंक भीष्म ने राजपथ पर ताकत दिखाई। इसमें सवार कैप्टन सनी चाहर ने सलामी दी।
- तोप के-9 वज्र ने ताकत दिखाई। इसमें सवार कैप्टन अभिनव साहू ने राष्ट्रपति को सलामी दी।
- लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने राजपथ के आसमान में डायमंड फॉर्मेशन बनाई। इंटीग्रेटेड वेपन सिस्टम रुद्र भी शामिल हुआ।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets the crowds at Rajpath. #RepublicDay pic.twitter.com/PO8ejEeblT
— ANI (@ANI) January 26, 2020
- कैप्टन तानिया शेरगिल ने सिग्नल दस्ते की अगुआई की। पुरुष दस्ते की अगुआई करने वालीं पहली महिला कैप्टन बनीं।
- नेवी के ब्रास बैंड ने भी राजपथ पर सलामी दी। नेवी ने बोइंग पी8-आई पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर और कल्वरी क्लास की पनडुब्बी की झांकी प्रदर्शित की।
Delhi: President of India Ram Nath Kovind and President of Brazil Jair Bolsonaro, leave as the #RepublicDay parade concludes pic.twitter.com/qqoaDu5PtD
— ANI (@ANI) January 26, 2020
- इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टुकड़ी ने सलामी।
- पहली बार राजपथ पर राफेल लड़ाकू विमान की भी झांकी नजर आई।
- परेड में एयर डिफेंस टेक्टिकल कंट्रोल रडार भी शामिल हुआ। इसकी अगुआई लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे ने की।
- सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता भी राजपथ पर दिखा। डिप्टी कमांडेट घनश्याम सिंह ने अगुआई की।
Delhi: A lone Su-30MKI flies at a speed of 900 km/hr and splits the sky with a ‘Vertical Charlie’. The aircraft is being
piloted by Wing Commander Yathartha Johri along with Flight Lieutenant S Mishra. #RepublicDay pic.twitter.com/elUhceBqmW— ANI (@ANI) January 26, 2020
- राजस्थान-छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की संस्कृति की झलक दिखी।
- तेलंगाना की झांकी में फूलों के उत्सव बतुकम्मा को दिखाया गया। वहीं, असम की झांकी में बांस और गन्ने से बनी कलाकृति को दिखाया गया।
- गोवा, मध्य प्रदेश ने भी राजपथ पर अपने राज्य की सांस्कृतिक झलक दिखलाई। हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरे की झलक दिखी।
- ओडिशा ने झांकी में लिंगराज मंदिर की रथ यात्रा दिखाई।
- जम्मू-कश्मीर ने झांकी में ‘गांव की ओर लौटो’ थीम दिखाई।
Delhi: External Affairs Minister Dr S Jaishankar and Union Ministers Ramesh Pokhriyal Nishank & Thawarchand Gehlot at the #RepublicDay celebrations at Rajpath. pic.twitter.com/fqCw6TGBTe
— ANI (@ANI) January 26, 2020
- सीपीडब्ल्यूडी ने कश्मीर से कन्याकुमारी थीम पर झांकी प्रस्तुत की।
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 49 बच्चों ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी।
- 3 एएलएच हेलिकॉप्टर ने त्रिशूल फॉर्मेशन बनाई।
- ग्रुप कैप्टन वीपी सिंह के नेतृत्व में हरक्यूलिस ने फ्लाई पास्ट किया।
- ग्रुप कैप्टन मनरथ श्यालू के नेतृत्व में 5 अपाचे हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी। अपाचे पहली बार परेड में शामिल हुआ।
Delhi: Wing Commander SK Chauhan leads the 'Vic' formation, comprising three Dornier aircraft. The captains of the other two aircraft are Squadron Leader Vikas Kumar and Squadron Leader Abhishek Vashisht. #RepublicDay pic.twitter.com/0DIo2rlBEr
— ANI (@ANI) January 26, 2020
- विंग कमांडर एसके चौहान के नेतृत्व में डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने विक फॉर्मेशन बनाई।
- ग्रुप कैप्टन प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में नेत्र फॉर्मेशन।
- ग्रुप कैप्टन निशित ओहोरी के नेतृत्व में सुखोई ने त्रिशूल फॉर्मेशन बनाई।
- ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ के नेतृत्व में 5 जगुआर विमानों ने एरोहेड फॉर्मेशन बनाई।
#RepublicDayParade2020 from #Rajpath
Watch all the pomp and show
LIVE📡 on #PIB's
📺
YT: https://t.co/DDAPXhHpdd
FB: https://t.co/ykJcYlvi5b#RepublicDay2020 #RepublicDayIndia #RepublicDay2020 https://t.co/Vnkdj0aWR0— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020