क्रिकेट /गेल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे, भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज खेलने का इरादा
गेल ने कहा कि वे भारत के खिलाफ वनडे जरूर खेलेंगे, लेकिन टी-20 खेलने का इरादा नहीं विंडीज के विस्फोटक ओपनर इससे पहले वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होने की बात कह चुके थे
मैनचेस्टर. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ अगस्त-सितंबर में होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज खेलकर रिटायर होना चाहते हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की इच्छा जताई थी। माना जा रहा है कि गेल अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ जमैका के किंग्सटन मैदान से खेलकर रिटायर होंगे।
- अगर विंडीज बोर्ड गेल को मौका देता है तो वह स्टीव वॉ (2004), जैक्स कैलिस (2013) और एलिस्टर कुक (2019) जैसे महान खिलाड़ियों के बाद भारत के खिलाफ सीरीज खेलकर रिटायर होने वालों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे।
- 39 साल के गेल ने पिछले महीने ही कहा था कि वे वर्ल्ड कप खेलकर रिटायर होना चाहते हैं। लेकिन बुधवार शाम मीडिया से बातचीत में गेल ने कहा कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है।
- रिपोर्ट्स ने जब से गेल से उनके आगे के करियर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “यह अंत नहीं है। मैं अभी भी कुछ मैच खेल सकता हूं। शायद एक सीरीज भी। कौन जानता है। हम देखेंगे कि आगे क्या होना है।”
- आगे की योजना साफ करते हुए गेल ने कहा, “मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकता हूं। मैं उसके खिलाफ वनडे तो जरूर खेलूंगा। लेकिन टी-20 सीरीज खेलने का विचार नहीं है। वर्ल्ड कप के बाद यही मेरा प्लान है।”
- वेस्टइंडीज टीम के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने बाद में गेल के ऐलान की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज देश के लिए उनका आखिरी मौका होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंडीज बोर्ड के लिए भारत के खिलाफ सीरीज में गेल की भागीदारी आर्थिक तौर पर भी अहम है।