कोरोना पर बोले कैप्टन / सूबे से अंतरराज्यीय बस सेवा 31 मई तक बंद कंटेनमेंट जोन में बसें जल्द चलेंगी

कैप्टन ने वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग से कोविड-19 और लॉकडाउन का लिया जायजा उन्होंने कहा कि बिना मास्क के कोई निकले तो पुलिस करे कार्रवाई

चंडीगढ़. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 मई तक अंतरराज्यीय बस सेवा बहाली को रद्द कर दिया। साथ ही सीमित जोनों (कंटेनमेंट जोन) में स्थानीय बस यातायात बहाल करने के लिए निर्धारित संचालन विधि (एसओपीज) की रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ढील देने से लोग का मिलना जुलना बढ़ेगा। इस समय कोरोना के फैलाव को रोकना ही असली परीक्षा है। सभी विभाग एडवाइजरियों की सख्ती से पालन यकीनी बनाएं।

उन्होंने पुलिस विभाग को हिदायत दी कि जो भी बिना मास्क लगाए बाहर निकले उसका चालान करें। वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग से राज्य में कोविड और लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराजयीय यातायात के लिए भी कम से कम 31 मई तक तो विशेष और श्रमिक रेल गाड़ियों के लिए ही इजाजत होगी। राज्य में बसों को क्रमवार ढंग से चलाने की आज्ञा होगी। गैर-सीमित जोनों में बस सेवा बहाल करने से पहले रोजमर्रा के बसों को रोगाणु मुक्त करने समेत एसओपीज की सूची जारी की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा ने बताया कि राज्य में अब सिर्फ सीमित और गैर-सीमित जोन ही होंगे।

15 मामलों वाले गांव सीमित, एक किमी. दायरे को बफर जोन मानेंगे

स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एक गांव /वार्ड में 15 या अधिक मामलों के केंद्र के आसपास का एक क्षेत्र या इसके साथ लगते गांवों/वार्डों के छोटे समूह को सीमित जोन माना जाएगा। सीमित जोन (एक किलोमीटर के घेरे) के आसपास के समकेन्द्रीय क्षेत्र को बफर जोन माना जाएगा। इन सभी जोनों में विभाग की तरफ से प्रभावित और अधिक जोखिम वाली आबादियों पर ध्यान एकाग्र करते हुए घर-घर जांच और संपर्क ढूंढने का काम व्यापक और निरंतर स्तर पर किया जाएगा। सीमित जोन का समय कम से कम 14 दिन का होगा और इस समय में एक से अधिक नया केस आने पर यह समय एक हफ्ते तक बढ़ाया जाएगा।

सूबे में 4 और टेस्ट लैबोरेट्री होंगी तैयार

टेस्टिंग के मामलों संबंधी मीटिंग के दौरान बताया गया कि पंजाब में टेस्टिंग की मौजूदा 1400 की दर सरकारी मेडिकल काॅलेजों की लैबोरेटरियों में ही एक हफ्ते में बढ़कर 4650 प्रति दिन हो जाएगी। अगले 25 दिनों में 4 और लैबोरेटरियां भी टेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएंगी जिससे प्रति दिन 1000 टेस्ट का और विस्तार हो जाएगा। यह केंद्रीय सरकारी और प्राइवेट टेस्टिंग सामर्थ्य के अलावा होगा।

हेल्थ विभाग ने बढ़ाया टेस्टिंग का दायरा

हेल्थ विभाग अब कम्बायन ऑपरेटर, ट्रक चालक, लोडिंग, मंडियों के कामगार, आढ़तियों, सब्ज़ी, फल और होल सेल बाज़ारों, बैंकों और रिटेल स्टोरों में टेस्टिंग बढ़ाएगा।

7.5 लाख प्रति ट्रेन खर्च कर रही सरकार

कैप्टन ने कहा कि प्रति ट्रेन 7.5 लाख खर्च कर प्रवासियों को भेज रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 11 लाख में 2 लाख से ज्यादा को अब तक भेज चुके हैं।

विदेश से आने पर क्वारैंटाइन जरूरी

सीएम ने एकांतवास के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायतें दीं। साथ ही कहा-अब तक 60,000 पंजाबियों ने पंजाब में वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और इसी तरह 20,000 एनआरआई के भी वापस लौटने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.