कोरोना के देश में 8 हजार 897 केस: कोरोना के इलाज के लिए 40 वैक्सीन पर काम जारी पर इसकी दवा नहीं

दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन से मरकज का कॉलम हटा, अब अंडर स्पेशल ऑपरेशंस लिखा जा रहा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को इस पर आपत्ति थी, उसका कहना था- इससे मुस्लिमों पर हमले हो रहे

0 999,161

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 897 हो गई। रविवार को महाराष्ट्र में 134, राजस्थान में 96, मध्यप्रदेश में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 17 और पश्चिम बंगाल में 8 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम 5 बजे तक देश में 8 हजार 447 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764 ठीक हुए हैं और 273 की मौत हो चुकी है।

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के जो केस हैं, उनमें से केवल 20% मामले ऐसे हैं, जिनमें आईसीयू सपोर्ट की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 8356 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड हैं। 601 अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से फायदे से ज्यादा नुकसान- एम्स डायरेक्टर

मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना के इलाज में मददगार बताए जाने पर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि लैब से प्राप्त कुछ डेटा से पता चलता है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का कोविड-19 के संक्रमण में कुछ असर हो सकता है, लेकिन यह बात पुख्ता नहीं है। आईसीएमआर के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोरोनावायरस के क्लोज कॉन्टैक्ट में रहे लोगों के लिए कुछ मददगार हो सकती है, लेकिन यह सभी के इलाज के लिए नहीं है। इससे हृदय से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। यह धड़कनों पर असर डाल सकती है। दूसरी दवाओं की तरह इसके भी साइड इफेक्ट्स हैं। यह आम लोगों के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदेह हो सकती है।

पटना पुलिस मंडी और बाजारों में भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन नहीं करवा पा रही हो, लेकिन कोविड-19 कॉल सेंटर पर खुद इसका पालन कर रहे हैं।

पांच दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
10 अप्रैल 871
11 अप्रैल 854
9 अप्रैल 813
5 अप्रैल 605
4 अप्रैल 579

25 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

कोरोनावायरस अब तक देश के 25 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के सात केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य/यूटी कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1895 129 208
तमिलनाडु 1075 10 50
दिल्ली 1069 19 27
तेलंगाना 503 14 96
राजस्थान 796 9 116
मध्यप्रदेश 562 44 41
उत्तरप्रदेश 452 5 45
आंध्रप्रदेश 405 6 10
केरल 375 3 179
गुजरात 493 23 44
कर्नाटक 232 6 47
जम्मू-कश्मीर 245 4 6
हरियाणा 179 4 36
पंजाब 158 12 20
पश्चिम बंगाल 134 7 19
बिहार 64 1 18
ओडिशा 54 1 12
उत्तराखंड 35 0 5
असम 29 1 0
हिमाचल प्रदेश 32 2 9
चंडीगढ़ 19 2 7
छत्तीसगढ़ 25 0 10
लद्दाख 15 0 11
झारखंड 17 2 0
अंडमान-निकोबार 11 0 10
गोवा 7 0 5
पुडुचेरी 7 0 1
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 8 हजार 356 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 367 का इलाज चल रहा है। 715 ठीक हुए हैं और 242 की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.