कोरोना का असर, लखनऊ में खाली स्टेडियम में होगा साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मैच

कोरोना वायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह फैसला देश भर में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लिया गया है.

0 1,000,144
  • रद्द नहीं होगा लखनऊ में होने वाला दूसरा वन-डे मैच
  • खाली स्टेडियम में बिना दर्शक के खेलने उतरेंगे खिलाड़ी

लखनऊ. कोरोना वायरस का असर अब राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों पर भी पड़ रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला वन-डे मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युधवीर सिंह ने कहा है कि हमने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) के अधिकारियों से बात की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला क्रिकेट मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 15 मार्च को खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह फैसला देश भर में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है.

खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी खेल महासंघों से कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वे यह सुनिश्चित करें कि देश में होने वाले किसी भी खेल आयोजन के लिए दर्शकों को न आमंत्रित किया जाए.

मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सलाह जारी कर दी गई है और इसका पालन किया जाना चाहिए. सरकार के इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाले दूसरे वन-डे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसलाा किया है.

कोलकाता में भी हो सकता है खाली स्टेडियम में मैच

यूपीसीए के इस फैसले के बाद अब ऐसी संभावना है कि कोलकाता में 18 मार्च को होने वाला तीसरा वन-डे भी दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है. इससे पहले, खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी खेल महासंघों को लिखे पत्र में कहा कि आप सभी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इस दिशा-निर्देश का पालन करना होगा. किसी भी खेल आयोजन में दर्शकों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही एक स्थान पर कई सारे लोगों का जमा होना भी मना है.

महामारी बना कोरोना वायरस

केंद्र सरकार ने बुधवार को राजनयिक और नौकरी संबंधी वीजा को छोड़कर बाकी सभी वीजा पर अभी रोक लगा दी है. यह प्रयास कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए किया गया है. देश में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 74 तक पहुंच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.