कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, एक आतंकी का मिला शव, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. त्राल के नागबल वन क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है.
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. त्राल के नागबल वन क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. दोनों ओर से कई घंटों तक फायरिंग चली. फायरिंग बंद होने के बाद सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें एक आतंकी का शव मिला है.
इससे पहले हाल ही में पुलवामा में एक और मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई थी.
Jammu & Kashmir: An exchange of fire between terrorists and security forces is underway in forests of Tral area of Pulwama district. More details awaited. pic.twitter.com/KHiochzTgv
— ANI (@ANI) June 26, 2019
बता दें कि सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. सुरक्षा बलों के प्रहार से आतंकी बौखलाए हुए हैं. सुरक्षा बल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों के हर मंसूबों को नकाम कर रही है और इस साल 16 जून तक 113 आतंकियों को ढेर कर चुकी है. वहीं बीते तीन साल में 733 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों में बताया गया कि 2018 में सुरक्षा बलों ने 257 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि 2017 में 213 और 2016 में 150 आतंकियों मारे गए थे.
23 मई को मिली थी बड़ी सफलता
सुरक्षा बलों को इस साल सबसे बड़ी सफलता 23 मई को मिली थी, जब जाकिर मूसा को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था. जाकिर मूसा को कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था. मूसा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का पूर्व कमांडर था और अब अलकायदा से जुड़ा समूह चलाता था.