कर्नाटक: सिद्धारमैया पर उंगली उठाने वाले कद्दावर नेता रोशन बेग कांग्रेस से सस्पेंड

कर्नाटक कांग्रेस के नेता और विधायक रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आर रोशन बेग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के जरिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

0 820,546

बेंगलुरु. कर्नाटक कांग्रेस के नेता और विधायक रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आर रोशन बेग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के जरिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता रोशन बेग अब पार्टी से निलंबित किए जा चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद रोशन बेग ने अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. लोकसभा चुनाव के बाद रोशन बेग ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों के मन में डर पैदा किया गया और उस डर की वजह से मुसलमान एक खास विचार पर काम करते हैं.

वहीं हाल ही में उन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ टिप्पणी भी की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.