ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचा भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान पर रविवार को खेले जा रहे मैच में भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या भी पहुंचे. माल्या भारतीय बैंकों को 9 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर लंदन भाग गए थे, जहां उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी हैं.

0 813,468

लंदन। ओवल के मैदान पर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या भी पहुंचा. माल्या भारतीय बैंकों को 9 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर लंदन भाग गए, जहां उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में माल्या ने सिर्फ इतना कहा, ”मैं यहां मैच देखने आया हूं.” इससे पहले माल्या 2018 में भारत और इंग्लैंड का मैच देखने पहुंचे थे. कर्ज नहीं चुकाने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में जांच एजेंसियां ब्रिटेन से माल्या को भारत को सौंपने की मांग कर रही हैं.

भारत को उसके प्रत्यर्पण मामले में अप्रैल में बड़ी सफलता मिली थी. युनाइटेड किंगडम के हाई कोर्ट ने माल्या की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उसने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा दिए गए उसके प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की इजाजत मांगी थी. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उस पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

10 दिसंबर 2018 को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया था, जिसके बाद माल्या ने हाई कोर्ट में अपील की. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की चीफ मजिस्ट्रेट जस्टिस एम्मा अर्बुथनोट ने उस वक्त माल्या के मामले को गृह सचिव साजिद जावेद के पास भेज दिया था. उन्होंने भी फरवरी में प्रत्यर्पण की मंजूरी दी.

63 वर्षीय माल्या 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में नाकाम रहने पर 2 मार्च 2016 को भारत से भाग गए थे. यह लोन उसने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिया था. हालांकि माल्या ने कई बार देश छोड़ने की बात से इनकार करते हुए भारतीय बैंकों का कर्ज लौटाने की बात कही है. साल 2017 में भारत ने माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की थी, जिसका उसने विरोध किया था. माल्या फिलहाल लंदन में जमानत पर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.