एन.एफ.एल. बठिंडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

0 84,939

बठिंडा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एन.एफ.एल. बठिंडा इकाई में दिनांक 16.06.2019 से 21.06.2019 तक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उदघाटन श्री अतुल कुमार जैन, मुख्य महाप्रबंधक ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री जैन ने बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि योग हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और योग करने से व्यक्ति शारीरिक तंदरुस्ती के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहता है। इस शिविर में योग साधक श्री राजीव शर्मा, पतंजलि बठिंडा द्वारा प्रति दिन विभिन्न योगासन कराए गए।योग दिवस के अवसर पर पतंजलि की ओर से सभी प्रतिभागियों को योग पुस्तकें वितरित की गयीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.