इमरान के बड़बोले बयान पर भारत ने दिखाया पाक को आईना, कहा- हमारा राहत पैकेज आपके GDP से बड़ा

पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को कहा था कि भारत के 34 फीसदी परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए हम भारत की मदद करना चाहते हैं. ऐसे में भारत ने इमरान खान को आईना दिखाया है.

0 1,000,306

नई दिल्‍ली. विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के बड़बोले बयान पर उन्‍हें आईना दिखाया है. अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि पाकिस्‍तान को यह याद रखना चाहिए कि उस पर कुल डीजीपी का 90 फीसदी कर्ज है. जहां तक भारत की बात है तो हमारा आर्थिक राहत पैकेज भी पाकिस्तान की जीडीपी (GDP) से बड़ा है. दरअसल, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा था कि भारत के 34 फीसदी परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए हम उसकी मदद करना चाहते हैं. ऐसे में अनुराग श्रीवास्‍तव ने इमरान को आईना दिखाया है.

इमरान खान ने ट्वीट किया था, ‘रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अगर 34 फीसदी परिवारों को एक हफ्ते में आर्थिक मदद नहीं मिलेगी तो वो सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. इस मामले में मैं भारत की मदद करने के लिए तैयार हूं. हम अपना सफलतम कैश प्रोग्राम शेयर करने के लिए तैयार हैं.’

इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार ने सफलतापूर्वक 9 सप्‍ताह में 10 मिलियन परिवारों को 120 बिलियन भेजे हैं.

इमरान खान ने कोरोना संक्रमण के जुलाई-अगस्त में चरम पर पहुंचने की आशंका जताई
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,05,637 हो जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के जुलाई-अगस्त में चरम पर पहुंचने की आशंका है. खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें पहले से पता है कि कि वायरस फैलेगा. हमारे विशेषज्ञों को इस बीमारी के फैलने का जो रूख नजर आया है उसके अनुसार यह चरम पर पहुंचेगा और फिर ग्राफ समतल हो जाएगा.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.