इमरान की चिट्ठी पर PM नरेंद्र मोदी का जवाब, आतंक का छोड़ो साथ, तभी बनेगी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री एफएम कुरैशी के बधाई संदेश का जवाब दिया है.

0 844,809

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री एफएम कुरैशी के बधाई संदेश का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने इमरान को लिखी अपनी चिट्ठी में आतंक के माहौल का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, ‘दोनों के बीच एक अनुकूल वातारण बनाने पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो आतंक का रास्ता छोड़ने के बाद ही संभव है.’

बातचीत कब शुरू होगी, इस पर कोई फैसला नहीं लिया

हालांकि इमरान खान को भेजे गए पत्र में आतंक मुक्त माहौल का जिक्र है लेकिन दोनों मुल्कों के बीच बातचीत कब शुरू होगी, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. पत्र में कहा गया कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है. क्षेत्र में विकास के लिए शांति और स्थिरता जरूरी है. भारत के लिए प्राथमिकता हमेशा जनता का विकास रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत से बातचीत की पेशकश कर रहा है. लेकिन भारत का स्टैंड साफ है. भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक बातचीत नहीं हो सकती.

आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई

पिछले दिनों किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13-14 जून को आयोजित शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट में पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं ने एससीओ समिट से इतर एक-दूसरे का अभिवादन किया. यह अभिवादन सामान्य प्रकृति का था और यह उस वक्त हुआ, जब दोनों लीडर्स लाउंज में थे. फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई थी. इस घटना के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच यह पहला अभिवादन था.

पाकिस्तानी पीएम भारत से सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत की पेशकश कर चुके

एससीओ सम्मेलन और उससे पहले भी पाकिस्तानी पीएम कई बार भारत से सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत की पेशकश कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी मुद्दे हैं, उन्हें बातचीत से ही हल किया जा सकता है. रेडियो पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा, दोनों देशों को सैन्य तरीकों से मुद्दों को हल करने के बारे में किसी हाल में नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को साथ बैठकर कश्मीर मुद्दा सुलझाना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.