World Cup Cricket -इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया

इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 397 रन बनाए, मॉर्गन ने 148 रन की पारी खेली इंग्लैंड का वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर, उसने इसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 386 रन बनाए थे मॉर्गन एक मैच में रिकॉर्ड 17 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज,उन्होंने गेल, रोहित शर्मा और डिविलियर्स के 16 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

0 836,764

मैनचेस्टर. इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों की चुनौती रखी थी जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी.

अफगानिस्तान को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. नूर अली जादरान बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए. इसके बाद 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्क वुड ने गुलबदिन को अपना शिकार बनाया. गुलबदिन ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए. रहमत 46 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर विकेट गवां बैठे.

इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जोए रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यह इस विश्व कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के मारे. इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है.

बेयरस्टो ने 99 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 3 छक्के मारे. रूट ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. अफगानिस्तान के राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए. वह विश्व कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले स्पिनर बन गए हैं.

इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर है। उसने इसी बार बांग्लादेश के खिलाफ 386 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 148 रन की पारी खेली। उन्होंने इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया। मॉर्गन ने 57वीं गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है।

मॉर्गन के इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 छक्के

मॉर्गन ने अपनी पारी में कुल 17 छक्के लगाए। एक वनडे में वे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के 16-16 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाने वाले भी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (14 छक्के) को पीछे छोड़ा।

मॉर्गन एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज छक्के किसके खिलाफ साल
इयॉन मॉर्गन 17 अफगानिस्तान 2019
रोहित शर्मा 16 ऑस्ट्रेलिया 2013
एबी डिविलियर्स 16 वेस्टइंडीज 2015
क्रिस गेल 16 जिम्बाब्वे 2015
शेन वॉटसन 15 बांग्लादेश 2011

 

इंग्लैंड एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम

छक्के टीम किसके खिलाफ साल
25 इंग्लैंड अफगानिस्तान 2019
24 इंग्लैंड वेस्टइंडीज 2019
23 वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2019
22 न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज 2014
22 वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2019

 

मॉर्गन-रूट ने शतकीय साझेदारी की

मॉर्गन ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। रूट ने 88 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो शतक से चूक गए। उन्हें 90 रन के निजी स्कोर पर गुलबदीन नइब ने आउट किया। बेयरस्टो ने 99 गेंद की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जो रूट के साथ 120 रन की साझेदारी की। वहीं, पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे जेम्स विंस 31 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दौलत जादरान की गेंद पर मुजीब उर रहमान ने उनका कैच लिया।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड केविन ओ ब्रायन के नाम है

गेंद बल्लेबाज किसके खिलाफ साल
50 केविन ओ ब्रायन इंग्लैंड 2011
51 ग्लेन मैक्सवेल श्रीलंका 2015
52 एबी डिविलियर्स वेस्टइंडीज 2015
57 इयॉन मॉर्गन अफगानिस्तान 2019
66 मैथ्यू हेडेन दक्षिण अफ्रीका 2007

 

इस मैच में बने रिकॉर्ड

  • जो रूट ने इस वर्ल्ड कप में पांचवीं बार शतकीय साझेदारी की। उन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (1992) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (2015) की बराबरी की।
  • मॉर्गन एक वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने जोस बटलर (12) को पीछे छोड़ा। बटलर ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • मॉर्गन वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने क्रिस गेल (12) को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • मॉर्गन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे आगे एंड्रयू स्ट्रॉस (158 रन) और जेसन रॉय (153 रन) हैं।
  • रूट-मॉर्गन ने इस मैच में 189 रन की साझेदारी की। यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के िलए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने डी. एमिस और के. फ्लेचर (1975 वर्ल्ड कप) के 176 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • इंग्लैंड ने इस मैच में कुल 25 छक्के लगाए। वह वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई । उसने वेस्टइंडीज (2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ) के 19 छक्के को पीछे छोड़ा।

इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किए, विंस-मोइन को मौका

इससे पहले इंग्लिंश टीम ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए। चोटिल जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस और लियम प्लंकेट की जगह मोइन अली को टीम में लिया। अफगानिस्तान ने आफताब आलम, हजरतउल्ला जजाई और हामिद हसन को टीम से बाहर कर दिया। तीनों की जगह दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान और मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया।

दोनों टीमें
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), रहमत शाह, नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतउल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकरम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान।

दोनों टीमें पहली बार इंग्लैंड के मैदान पर आमने-सामने

दोनों टीमें पहली बार इंग्लैंड के मैदान पर आमने-सामने है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों का इस टूर्नामेंट में यह पांचवां मैच है। मेजबान टीम तीन जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, अफगान टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। वह अंक तालिका में 10वें स्थान पर है।

इंग्लैंड-अफगानिस्तान हेड टू हेड
दोनों टीमें 4 साल बाद वनडे में आमने-सामने होंगी। पिछली बार सिडनी में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से जीत मिली थी। दोनो टीमें वनडे में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। अफगानिस्तान की टीम का इग्लैंड में यह चौथा मैच होगा। इससे पहले उसे सभी मैच में हार का ही सामना करना पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.