आईलेट्स के नतीजो में नई बुलन्दीयां- ई- स्कूल के आठ और विद्यार्थीयो ने 9 मे से 9 बैंड प्राप्त किये

ई-स्कूल में आईलेटस के साथ साथ PTE, Basic English, Spoken English, CD IELTS, CELPIP के कोर्स भी करवाये जाते है। ई-स्कूल के मालिक रूपिंदर सिंह सरसूआ ने बताया कि आने वाले समय में ई-स्कूल की नयी शाखायें खोली जायेंगी । इस मौके पर रूपिंदर सिंह सरसूआ ने सारे विद्यार्थीयों को सर्टीफिकेट तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आने वाले समय में और परीश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

0 911,321

 

बठिंडा।   ई स्कूल आईलेट्स के नतीजो में नई बुलन्दीयों को छू रहा है। इसके चलते ई-स्कूल के आठ और छात्रों ने आईलेट्स के विभिन्न विभागो में 9 में से 9 बैंड प्राप्त किये है। विद्यार्थी कवलजीत सिंह, रणदीप सिंह, शुभदीप सिंह, अमनप्रीत कौर, नवनीत कौर तथा परमजीत कौर ने लिसनिंग विभाग में तथा रेमन कौर ने रीडिंग विभाग में 9 में से 9 बैंड प्राप्त किये है।

पिछले कई वर्षो से ई-स्कूल के विद्यार्थी 9 में से 9 बैंड प्राप्त करते आ रहे हैं। साल 2019 में ई स्कूल के पिछले वर्षो के मुकाबले ज्यादा छात्रों ने 9 बैंड हासिल किये है। ई-स्कूल में आईलेट्स के चारो विषय विस्तारपूर्वक करवाये जाते हैं। तथा छात्रों की तैयारी का जायजा लेने के लिए मौक टैस्ट भी लिये जाते है।

ई-स्कूल में आईलेटस के साथ साथ PTE, Basic English, Spoken English, CD IELTS, CELPIP के कोर्स भी करवाये जाते है। ई-स्कूल के मालिक रूपिंदर सिंह सरसूआ ने बताया कि आने वाले समय में ई-स्कूल की नयी शाखायें खोली जायेंगी । इस मौके पर रूपिंदर सिंह सरसूआ ने सारे विद्यार्थीयों को सर्टीफिकेट तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आने वाले समय में और परीश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.