IPL-12 : कोलकाता की उम्मीदें कायम, पंजाब को 7 विकेट से दी मात, शुभमन ने सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया

पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन, करन ने 23 गेंद पर अर्धशतक बनाया।केकेआर की यह 13 मैचों में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे न सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी। कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीता, शुभमन ने 49 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए।

0 377,460

मोहाली । इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। मोहाली के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 18 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कोलकाता अब भी प्लेऑफ की दौड़ में

इस जीत से कोलकाता को 2 अंक मिले। उसके अब 13 मैच में 12 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। वहीं, पंजाब के 13 मैच में 10 रन ही हैं। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर होना होगा।

शुभमन ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

कोलकाता की ओर से शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें आईपीएल में पहली बार यह पुरस्कार मिला है। उनके अलावा क्रिस लिन ने भी 22 गेंद पर 46 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। कप्तान दिनेश कार्तिक 9 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता ने पंजाब को हराकर आईपीएल 2019 के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी. क्रिस लिन ने 22 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेलकर केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई. दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखकर 49 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली जिससे केकेआर ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बनाकर जीत दर्ज की. आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 24, रॉबिन उथप्पा ने 14 गेंदों पर 22 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंदों पर नाबाद 21 रन का योगदान दिया.

केकेआर की यह 13 मैचों में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे न सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी. किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में आठवीं हार से प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.