आंध्र-तेलंगाना में आज पहुंचेगा मानसून, 72 घंटे में बिहार में देगा दस्तक

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में आज मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, एक हफ्ते की देर से केरल में दस्तक देने वाला मानसून गुरुवार को महाराष्ट्र और गोवा पहुंचा. इस दौरान झमाझम बारिश हुई. मानसून अगले 72 घंटे में बिहार पहुंच सकता है.

0 843,747

नई दिल्ली। ‌आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में आज मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, एक हफ्ते देर से केरल में दस्तक देने वाला मानसून गुरूवार को महाराष्ट्र और गोवा पहुंचा. इस दौरान झमाझम बारिश हुई. मानसून अगले 72 घंटे में बिहार में पहुंच सकता है.

दक्षिणी राज्य केरल में एक हफ्ते देर से दस्तक देने वाला मानसून गोवा और महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र और गोवा में जहां झमाझम बारिश हुई, वहीं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मानसून पूर्व बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया. ओडिशा में भी मानसून के शुक्रवार तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में मानसून पहुंच गया है, और अगले कुछ दिनों में राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. दो-तीन दिन में राज्य के दूसरे इलाकों में भी मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शुक्रवार तक मानसून के गोवा पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था, लेकिन गुरुवार को ही यह पहुंच गया.

वहीं ग्वालियर के अलावा भिंड और सीहोर जिले के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज झोंके के साथ मानसून पूर्व बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन के कई हिस्सों में भी गरज और तेज हवा के साथ बरसात होने की संभावना है. राज्य में 28 जून तक मानसून पहुंचेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.