अमेरिका: 7.1 तीव्रता के भूकंप से दहला कैलिफोर्निया, टूटी सड़कें, मकानों में दरार
अमेरिका का दक्षिण कैलिफोर्निया एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया. शुक्रवार को दक्षिण कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दक्षिण कैलिफोर्निया में कुछ जगहों पर सड़क टूट गई हैं और मकानों पर दरार आ गई है.
अमेरिका का दक्षिण कैलिफोर्निया एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया. शुक्रवार को दक्षिण कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दक्षिण कैलिफोर्निया में कुछ जगहों पर सड़क टूट गई हैं और मकानों पर दरार आ गई है.
अमेरिकी जियोलॉजिस्ट सर्वे के मुताबिक, शुक्रवार को भूकंप रिडग्रेस्ट में 11 मील उत्तर-पूर्व में आया था.गुरुवार को भी कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. गुरुवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जबकि शुक्रवार को भूकंप की तीव्रता इससे भी ज्यादा थी. गुरुवार को भी भूकंप का केंद्र रिडग्रेस्ट था. करीब 20 साल बाद रिडग्रेस्ट में इतनी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
United States Geological Survey: A M7.1 Earthquake strikes Southern California. More details awaited #UnitedStates
— ANI (@ANI) July 6, 2019
भूकंप के बाद गैस रिसाव होने से रिडग्रेस्ट में आग लग गई. इसके साथ स्थानीय लोगों के लिए पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया. इलाके में फोन की भी सभी लाइनें खराब हो गई थीं. न्यूज चैनल CNN के मुताबिक, बेकर्सफील्ड और ट्रोना में कई लोग अस्थायी आश्रय में रह रहे हैं. भूकंप के झटके लास वेगास तक महूसूस किए गए हैं. भूकंप के बाद करीब तीन हजार लोग रिडग्रेस्ट में बिना बिजली के रह रहे हैं. लॉस एंजेलिस में भूकंप में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Governor @gavinnewsom at Mather Airport going to assess damage from the two major earthquakes and visit communities near Ridgecrest. pic.twitter.com/UkMoJo2kQ9
— Office of the Governor of California (@CAgovernor) July 6, 2019