अमेरिका / मैनहटन की 54 मंजिला इमारत पर हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत
शहर के बीचों-बीच स्थित इमारत पर लैंड करने के दौरान हुआ हादसा हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद इमारत में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया
न्यूयॉर्क. अमेरिका के मैनहटन शहर मेंएक 54 मंजिला इमारत पर सोमवार शाम लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया हेलिकॉप्टर कोआपात स्थिति में इमारत की छत पर उतारा जा रहा था। इसी दौरान हैलीकॉप्टर में आग लग गई।
#FDNY Chief of Operations Thomas Richardson and Lt. Adrienne Walsh #Rescue1 give update from the scene of a helicopter crash-landing at 787 7th Ave in Manhattan. Read more: https://t.co/4lzJB1EZKZ pic.twitter.com/QzaPTKSroc
— FDNY (@FDNY) June 10, 2019
न्यूयॉर्क सिटी फायर विभाग ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी:
हादसे में इमारत में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।लोगों को सुरक्षित बाहर निकाललिया गया है। हेलिकॉप्टर के छत पर उतरने के दौरान उसमें आग लग गई, हालांकि दमकल विभाग ने उसपर जल्दी ही काबू पा लिया।