अमेरिका / टेकऑफ के दौरान प्लेन हेंगर से टकराया, आग लगने से 10 यात्रियों की मौत

यह दो इंजन वाला छोटा बीचक्राफ्ट बीई-350 किंग एयर विमान था हादसा डलास से 32 किमी दूर एडिसन एयरपोर्ट पर हुआ

0 875,824

डलास.अमेरिका के टेक्सास में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। विमान ने रविवार सुबह एडिसन एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रहा था, लेकिन अनियंत्रित होकर हेंगर में घुस गया। इसके बाद विमान में आग लग गई।

एडिसन शहर की प्रवक्ता मैरी रोसेनलेथ के मुताबिक, यह 2 इंजन वाला छोटा बीचक्राफ्ट बीई-350 किंग एयर विमानथा। जो डलास से 32 किमी दूर एडिसन एयरपोर्ट पर सुबह करीब 9 बजे हादसे का शिकारहो गया।

‘आग लगने से बड़ा हादसा हुआ’

फेडेरल एवियएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा है कि टेकऑफ के दौरान ही प्लेन हेंगर से टकरा गया। इसके तुरंत बाद विमान में आग पकड़ ली। हालात काबू करने में काफी वक्त लगा और 10 लोगों की जान चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.