अमरनाथ यात्रा के पांचवें दिन 17,000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
यात्रा के पांचवें दिन शुक्रवार को यात्रियों की संख्या ने 60 हजार के आंकड़े को पार कर लिया. पवित्र गुफा के आसपास भी पर्यावरण संरक्षण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार को करीब 17,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन किए. राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के पांचवें दिन 16,745 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए.
ग्लेशियर से गिर रहे पत्थर, अमरनाथ यात्रियों के लिए ढाल बने ITBP जवान
देश में एक तरफ भगवान जगन्नाथ की यात्रा चल रही है तो दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रा चल रही है। अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के जवान बखूबी निभा रहे हैं। जवान इसके लिए खुद को ढाल बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। अमरनाथ यात्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति इन जवानों को सलाम करेगा।
First Responder of #Himalayan #HighAltitude– Today, Tomorrow and Always:#Himveer.
Video of #Kalimata track at #amarnathyatra2019 .#ITBP jawan controlled Heavy stone frm #Shield in #AmarnathYatra route.
@ITBP_officialWatch @indiatvnews at 8:30pm. pic.twitter.com/jUn3uk1XTm
— Manish Prasad (@manishindiatv) July 4, 2019
दरअसल यात्रा के दौरान श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान भूस्खलन होने लगा। इस वजह से रास्ते पर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े रास्ते पर तेजी से आकर गिरने लगे। वहां की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान ने तुरंत मोर्चा संभाला और चट्टान की तरह पत्थरों के आगे खड़े हो गए। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर श्रद्धालुओं की रक्षा की।
ITBP troops providing safe passage to Yatries on waterfall point on Baltal route of #AmarnathYatra Provided oxygen to needy pilgrims.#Himveers@ITBP_official pic.twitter.com/s69x9FSgOj
— Rajeev Ranjan (@Rajeevranjantv) July 5, 2019
आईटीबीपी के जवानों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग जवानों की तारीफ कर रहे हैं। जवानों की मुस्तैदी और सूझबूझ की वजह से किसी भी श्रद्धालु को चोट नहीं पहुंची। वो चट्टान की तरह उनकी सुरक्षा में अपनी जान की परवाह किए बिना खड़े हो गए।
This is how security personnel shield & ensure safety of #AmarnathYatra prilgrims from shooting-stones@ITBP_official pic.twitter.com/Bagb09ZN6E
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) July 4, 2019
उन्होंने कहा कि अब तक 67,228 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच, गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले एक तीर्थयात्री को राज्यपाल सत्य पाल मलिक के निर्देश पर पंजतरणी से यहां शेर-ए-कश्मीर मेडिकल विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) लाया गया. राज्यपाल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी विशाल मित्तल गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उन्हें डॉक्टरों ने उपचार के लिए तत्काल एसकेआईएमएस ले जाने की सलाह दी. मरीज को एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया है.
First batch of devotees embarked on religious journey of Baba Barfani. I pray to God for the safe journey of the Pilgrims. Stay alert stay safe.#AmarnathYatra pic.twitter.com/KhCiVDTE7t
— Amit Thakur (@amitthakurat61) July 1, 2019
First batch of 1224 Yatris left Nunwan base camp to pay obeisance at Holy cave.
Kashmir Ops Sector @crpfindia is committed to providing Yatris with assistance all along the yatra route for an auspicious #AmarnathYatra.
Dial 14411 for any assistance 24×7 pic.twitter.com/NPvNxivR6r— CRPF Madadgaar (@CRPFmadadgaar) July 1, 2019
-Kindly adhere to cut-off timings & designated yatra routes only for a safe & hassle free #AmarnathYatra
-Ensure your pvt/hired vehicle is RFID tagged
-In case of emergencies call @CRPFmadadgaar on 14411 pic.twitter.com/txpLHNim6M— CRPF Madadgaar (@CRPFmadadgaar) July 1, 2019