अब पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई, मसूद अजहर का मौज करना मुश्किल, कांग्रेस कह रही मसूद अजहर को चुनाव के वक्त ही वैश्विक आतंकी घोषित क्यों किया गया – PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में दम नहीं था और वह आतंकियों से कांपती थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के साथ आईपीएल कराने की हिम्मत नहीं दिखाई. आज चुनाव भी चल रहा है और आईपीएल भी चल रहा है. इस बीच रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती, रमजान आने वाला है, लेकिन आईपीएल चल रहा है, यही फर्क होता है. यह लोग पूंछ दबाकर भागने वाली सरकार में बैठे थे और मोदी सीना तानकर जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि आईपीएल डटकर के होगा और अगर आप गोली चलाओगे तो मोदी गोला चलाएगा. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव और घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा उत्सव दोनों एक साथ मना सकता है.
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के हिंडौन में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का कोई शहर कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था और आतंकी हमले रोज की बात हो गए थे. उन्होंने कहा कि 2008 में मुंबई में आतंकियों ने हमला किया था. यह न पहला आतंकी हमला था और न आखिरी. पीएम मोदी ने कहा सिर्फ 2008 के जनवरी में रामपुर, मई में जयपुर, बेंगलुरु, अहमदबाद, सितंबर में दिल्ली, अक्टूबर में पूर्वोत्तर के 3 बड़े शहरों में धमाके और फिर मुंबई में बड़ा हमला हुआ. साल भर हमले होते रहे, सोचिये उस समय क्या स्थिति थी, और अब क्या हालात हैं. क्या कारण है कि आतंकी अब हिम्मत नहीं करते हैं. इसका कारण मोदी नहीं बल्कि आपका एक वोट है, इसी की ताकत से राजस्थान ने 25 की 25 सीटें दीं और मोदी मुकाबला कर रहा है. अगर आशीर्वाद नहीं देते तो कांग्रेस और मुझ में क्या फर्क रह जाता. उन्होंने कहा कि आतंकियों से निपटने के भाजपा और कांग्रेस के तरीके की तुलना नहीं हो सकती। कांग्रेस तो यह कह रही है कि मसूद अजहर को चुनाव के वक्त ही वैश्विक आतंकी घोषित क्यों किया गया? क्या इसके लिए यूएन को नामदारों से पूछना था? मोदी सीकर और बीकानेर में भी चुनावी जनसभाएं करेंगे।
PM Modi in Karauli, Rajasthan: We have gathered here today. At the same time people living in coastal areas in eastern and southern India are facing an extremely severe cyclone. Centre is in continuous contact with govts in Odisha, West Bengal, Andhra, Tamil Nadu & Puducherry. pic.twitter.com/NIfkDsqsqO
— ANI (@ANI) May 3, 2019
मोदी हिंडौन की धरती पर करीब 40 साल बाद मोदी तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में पहुंचे। इससे पहले यहां चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी ने चुनावी सभाएं की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद मसूद अजहर पर बैन को पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक करार दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है, आपको अच्छा लग रहा है? पीएम मोदी ने कहा कि आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेस और भाजपा के तरीकों की तुलना नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि हर एक आतंकी के हमले को रोकने मुमकिन नहीं है जबकि हमने साबित किया है जम्मू कश्मीर के 2-3 जिलों को छोड़कर आतंकी अब मनमर्जी से सेना और नागरिकों पर कोई हमला नहीं कर सकती.
फानी प्रभावित राज्यों को हजार करोड़ की मदद: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के हिंडौन में चुनाव रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने राजस्थानी में अपने भाषण की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी गर्मी में भी जनता हमें आशीर्वाद देने पहुंची है. पीएम मोदी ने पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में आए तूफान फानी से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए अपना संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रभावित राज्यों के संपर्क में है और हालात से निपटने के लिए मैं खुद समीक्षा बैठक कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि राज्यों को हजार करोड़ से ज्यादा की राशि पहले ही मदद के तौर पर मुहैया कराई जा चुकी है.
- “पांच साल पहले पूरे देश ने, राजस्थान ने एक भरोसे के साथ अपने सेवक को देश के लिए काम करने का अवसर दिया था।” “राष्ट्रवाद से ओतप्रोत माटी के लालों ने राज्य की सभी की सभी सीटें भाजपा को दी थीं। आपकी उम्मीदों पर यह सेवक खरा उतरा कि नहीं? आपको संतोष है।”
- “आज पूरी दुनिया भारत की आवाज सुन रही है। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन आतंकवादियों का सरगना मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया।”
- “पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का यह आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था। इन आतंकियों के पीठ में घाव करने के कारण मेरे राजस्थान की अनेक वीर माताओं ने अपने वीर बेटे खोए। लेकिन अब इन आतंकियों का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है।”
- “भारत में सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही। मसूद पर हुए फैसले पर खुशी मनाने के बजाय कांग्रेस अपना ही मजाक उड़ाने में लग गई है। कांग्रेस कह रही है कि मसूद अजहर को चुनाव में ही क्यों आतंकी घोषित किया गया। यह क्या भाजपा ने किया है? हमारे हेडक्वार्टर में इसका फैसला हुआ है क्या?”
- “कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और अबु धाबी के क्राउन प्रिंस मोदी को अवॉर्ड दे रहे हैं। रूस मोदी को अवॉर्ड दे रहा है।”
- “मैं जानना चाहता हू कि यूएन को यह घोषणा करने से पहले मैडम से पूछना था क्या, नामदार से पूछना चाहिए था क्या, क्या उन्हें पूछना चाहिए था कि हमारी इस घोषणा से कांग्रेस को तो दिक्कत नहीं है। कांग्रेस को लगता है कि मोदी यह सब अपने फायदे के लिए करा रहा है।”
‘भाजपा और कांग्रेस की कोई तुलना नहीं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के मंसूबे रखने वालों पर यह तीसरी स्ट्राइक हुई है। पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई। आतंक से निपटने के कांग्रेस के तरीके और भाजपा के तरीके की कोई तुलना नहीं है। कांग्रेस कहती थी कि हर एक आतंकी के हमले से निपटना मुश्किल है। जबकि हमने निश्चित किया कि जम्मू-कश्मीर के दो तीन जिले छोड़कर नागरिकों या सेना पर कोई हमला नहीं कर सकते। हमने आतंक के विरुद्ध अपने संकल्प को सिद्ध कर के दिखाया है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो आतंकी हमले रोजाना की बात हो गए थे। कोई भी शहर, कांग्रेस के कार्यकाल मे सुरक्षित नहीं था। हर व्यक्ति जानता है कि किस तरह 2008 मे मुंबई में आतंकियों ने हमला किया। अगर सिर्फ 2008 की ही बात करें तो वो न तो पहला आतंकी हमला था और न ही आखिरी।
“उन्होंने (आतंकियों ने) 2008 जनवरी में उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया। उन्होंने मई में यहां राजस्थान में, जयपुर में बम धमाके किए। बाद में उन्होंने, जुलाई में बेंगलुरू में सीरियल बम धमाके किए। फिर उन्होंने दिल्ली में सिर्फ सितंबर महीने में दो अलग अलग आतंकी हमले किए। इसके बाद अक्टूबर में, पूर्वोत्तर के तीन बड़े शहर गुवाहाटी, अगरतला तथा इम्फाल में सीरियल ब्लास्ट किए। इसके बाद नवंबर में 26-11 को मुंबई शहर पर हमला किया।”
सरे चरण में 12 सीटें, 6 मई को मतदान
राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को मोदी ने जयपुर में चुनावी सभा काे संबाेधित किया था। मोदी ने राजस्थान में पहले चरण में 4 चुनावी सभाएं की थीं। पहले चरण में 29 अप्रैल काे 13 सीटाें पर मतदान हाे चुका है। दूसरे चरण में 6 मई को 12 सीटों के लिए मतदान होगा।