स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.

0 922,341

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. बता दें, बालाकोट एयरस्ट्राइक के एक दिन बाद यानी 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारत में घुस आए थे. इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि, इस संघर्ष में अभिनंदन का विमान मिग-21 भी क्रैश हो गया था और अभिनंदन ने इजेक्ट करके पीओके में लैंडिंग की थी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.