स्टेट ऑफ द यूनियन / ट्रम्प बोले- आजादी को सुरक्षित रखने के लिए सेना में 156 लाख करोड़ का निवेश किया, 3 साल में 35 लाख नौकरियां लाए

ट्रम्प तीसरी बार स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस में दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित कर रहे हैं ‘चीन ने दशकों तक अमेरिका का फायदा उठाया, मैंने इसे रोका; अब हमारे रिश्ते सबसे बेहतर’ ट्रम्प ने सेना में 156 लाख करोड़ रु निवेश की बात कही, ये आंकड़ा भारत की अर्थव्यवस्था के बराबर

0 999,049

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संसद के दोनों सदनों- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सीनेट के साझा सत्र को संबोधित कर रहे हैं। यह ट्रम्प का तीसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन है।

ट्रम्प के संबोधन शुरू करने से पहले स्पीकर नैंसी पैलोसी ने अभिवादन के तौर पर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़ाया, ट्रम्प ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। चीन के साथ अमेरिका के रिश्तों पर बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, “चीन ने हमारा दशकों तक फायदा उठाया, लेकिन हमने इसे रोक दिया। इसी दौरान हमारी सरकारों के रिश्ते काफी बेहतर भी हुए। इस बार स्टेट ऑफ द यूनियन की थीम ‘इट्स द ग्रेट अमेरिकन कमबैक!’ (अमेरिकियों की शानदार वापसी) है।

स्टेट ऑफ द यूनियन के मुख्य अंश

  • ट्रम्प ने कोरोनावायरस की समस्या पर कहा कि हम चीन सरकार के साथ मिलकर इसका समाधान खोज रहे हैं। मेरा प्रशासन नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।
  • “चीन ने दशकों तक अमेरिका का फायदा उठाया, हमने इसे रोका। इसी दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी सरकार के साथ हमारे रिश्ते काफी बेहतर हुए।”
  • ट्रम्प ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति पद संभालते ही अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दीं। मैंने नौकरियों को खत्म करने वाले रिकॉर्ड नियामकों में बदलाव किया। टैक्स में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड कमी की। इसके अलावा ईमानदार व्यापार समझौतों के लिए लड़ाई लड़ी।”
  • “हमारे साहसिक अभियानों की वजह से अमेरिका दुनिया में तेल और नेचुरल गैस के उत्पादन में दुनिया में नंबर-1 हो गया है।”
  • ट्रम्प ने वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गाइदो का स्टेट ऑफ द यूनियन में स्वागत किया। कहा- वेनेजुएला के वामपंथी नेता निकोलस मादुरो के जुल्म जल्द खत्म होंगे।
  • “अमेरिका की आजादी सुरक्षित रखने के लिए हमने मिलिट्री में 2.2 ट्रिलियन डॉलर (156 लाख करोड़ रु.) निवेश किया है। हमने अमेरिका में ही बने विमान, मिसाइल, रॉकेट, शिप और कई बेहतर चीजें खरीदी हैं।” ट्रम्प ने मिलिट्री में निवेश का जो आंकड़ा बताया है, वह भारत की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है।
  • “तीन साल पहले आईएस के आतंकियों के पास इराक और सीरिया की 20,000 वर्ग मील जमीन थी। आज आईएस को 100% खत्म कर दिया गया है और उनका नेता अबु बकर अल-बगदादी मारा जा चुका है।”

कल ट्रम्प के महाभियोग पर भी वोटिंग
अमेरिकी संसद के उच्च सदन- सीनेट में गुरुवार (स्थानीय समयानुसार बुधवार) को ट्रम्प के महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। ऐसे में ट्रम्प अपने खिलाफ आरोपों पर भी बोल कर सांसदों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए मना सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.