सबसे ज्यादा रणजी मैच और सबसे ज्यादा रन, इस खिलाड़ी ने 24 साल बाद लिया संन्यास

वसीम जाफर ने शनिवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाल चुके मुंबई के इस खिलाड़ी ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा। भारतीय टीम के लिए 2000 में डेब्यू करने वाले जाफर ने 31 टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक दोहरा शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतकों के बूते 1944 रन बनाए थे। 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जोंस में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 212 रन की पारी खेली थी। हालांकि उन्हें सिर्फ दो ही वन-डे में खेलने का मौका मिला।

0 999,014

नई दिल्ली।  42 साल के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने सात मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही जाफर के करीब 24 साल लंबे करियर का अंत हो गया. जाफर ने भारत की ओर से 31 टेस्ट में 34 की एवरेज से 1944 रन बनाए. इसमें पांच सेंचुरी, 11 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं. हाईएस्ट स्कोर-212 रन.

इसके अलावा जाफर ने दो वनडे भी खेले. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 2008 में खेला था. हालांकि इसके बाद भी जाफर लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्टिव रहे. इसलिए भारतीय क्रिकेट में जाफर के कद का अंदाज़ा उनके फर्स्ट क्लास करियर को देखकर लगाना बेहतर होगा. वसीम ने 24 साल के करियर में 260 फर्स्ट क्लास मैच खेले. करीब 51 की एवरेज से कुल 19410 रन बनाए. 57 शतक, 91 अर्धशतक. 299 कैच लिए.

जाफर ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. लिखा- “BCCI, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएश का शुक्रिया. अपने क्रिकेटिंग करियर में जिन लम्हों को मैं सबसे ज्यादा याद रखूंगा, उनमें शामिल हैं- मुझे टीम इंडिया की टेस्ट कैप मिलना, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ डबल सेंचुरी और वेस्टइंडीज, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत. राहुल, सौरव, अनिल कुंबले से लेकर धोनी तक के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. और सचिन के बारे में क्या ही कहूं? मेरे रोल मॉडल. मैं किसी न किसी तरह से गेम से जुड़ा रहूंगा, क्योंकि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है.”

जरा जाफर के रिकॉर्ड्स देखिए…

  • सबसे ज्यादा रणजी ट्रॉफी मैच- 156.
  • रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन- 12,038
  • रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक- 40
  • रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच- 200
  • दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन- 2545
  • ईरानी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन- 1294

फर्स्ट क्लास में ओवरऑल नंबर-5

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर ने अपना खाता 19,410 रन के साथ बंद किया. फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा रन के मामले में वे ओवरऑल नंबर-5 पर रहे. उनसे आगे हैं- सुनील गावस्कर (25,834), सचिन (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794) और वीवीएस लक्ष्मण (19,730).

अफ्रीका में शतक लगाने वाले एकलौते ओपनर

टीम इंडिया में रहते हुए वसीम जाफर के करियर की सबसे ख़ास पारी रही 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रन. इसके अलावा उन्होंने 2007 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया. 202 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका जाकर टेस्ट शतक लगाने वाले तो जाफर एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2007 में केपटाउन में 116 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जाफर ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.