श्रीलंका- भारतीय समुदाय के बीच बोले PM, कई मुद्दों पर हमारी सोच एक,जो भी हो श्री लंका की जरूरत, हम हमेशा उसके साथ
भारत-श्रीलंका के संबंधों में पिछले पांच वर्षों में परिवर्तन हुए हैं. मार्च 2015 में द्वीप की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के साथ, पीएम मोदी 28 साल के अंतराल के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने थे.
कोलंबो .श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को श्रीलंका की यात्रा पर हैं. दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद यह पीएम मोदी दूसरी विदेश यात्रा है. इससे पहले वह 8 जून को मालदीव गए थे.
Happy to be back in Sri Lanka, my third visit to this beautiful island in four years. Share the warmth shown by the people of SL in equal measure. India never forgets her friends when they are in need. Deeply touched by the ceremonial welcome. @RW_UNP pic.twitter.com/wjZjKPno01
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
श्रीलंका पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने श्रीलंका पहुंचने पर खुशी जताई. मोदी ने ट्वीट किया, ‘फिर से श्रीलंका आकर खुश हूं. चार साल में इस खूबसूरत द्वीप की यह मेरी तीसरी यात्रा है. श्रीलंका के लोगों द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी को महसूस करता हूं. भारत जरूरत की घड़ी में अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलता. औपचारिक स्वागत से अभिभूत हूं.’
Colombo: Prime Minister Narendra Modi plants a sapling at Presidential Secretariat. Sri Lanka President Maithripala Sirisena also present. pic.twitter.com/CA97JrK4ga
— ANI (@ANI) June 9, 2019
PM का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां उनका राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की मौजूदगी में आधिकारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सचिवालय में विजिटर्स बुक पर संदेश लिखा. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति सचिवालय में वृक्षारोपण भी किया.
PM Modi while addressing the Indian Community at India House in Colombo: Today India’s position in the world is getting stronger&a large part of that credit goes to Indian diaspora. Wherever I go, am told about the successes and accomplishments of the Indian diaspora. #SriLanka pic.twitter.com/hVZJcWav47
— ANI (@ANI) June 9, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव दौरे के बाद रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच के संबंधों को और मजूबत करना है. एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने किया.
21 अप्रैल को श्रीलंका में हमला होने के बाद पीएम मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं जो वहां गए हैं. पीएम मोदी की श्रीलंका की यात्रा का उद्देश्य वहां 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीलंका की सरकार और जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना है.भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा है. यह यात्रा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को श्रीलंका में वर्तमान सुरक्षा स्थिति में सामान्य स्थिति के संबंध में एक मजबूत संदेश देगी। इससे श्रीलंका में विदेशी पर्यटकों और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi leaves from Colombo for India after concluding his two-nation visit to Sri Lanka & Maldives. Prime Minister of Sri Lanka, Ranil Wickremesinghe accompanied PM Modi to the airport. pic.twitter.com/a0gEl3kcAG
— ANI (@ANI) June 9, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो के इंडिया हाऊस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है और इसका श्रेय का एक बड़ा हिस्सा भारतीय प्रवासियों को जाता है. मैं जहां भी जाता हूं, भारतीय प्रवासी की सफलताओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है.’
पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नेता और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ बैठक की. जिसमें दोनों के बीच आतंकवाद, सुरक्षा और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा हुई.