जालंधर. मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कोरोना संक्रमण को लेकर एक अहम फैसला किया गया है। इस फैसले के तहत अब पंजाब में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के सैंपलों को जांच करने के लिए लैब स्थापित की जाएगी। इन लैब के शुरू होने से पंजाब में रोजाना 13 हजार सैंपलाें की जांच की जा सकेगी।
अभी रोजाना 9 हजार सैंपलों के टेस्ट हो रहे
जानकारी के मुताबिक यह चार लैबोरेटरीज श्री गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसिस लैबोरेटरी लुधियाना, पंजाब स्टेट फोरेंसिक साइंसिस लैबोरटरी मोहाली, नॉर्दन रीजनल डिजीज डायग्नॉस्टिक लैबोरेटरी जालंधर व पंजाब बायोटेक्नोलॉजी इंकुबेटर मोहाली में स्थापित होंगी। इससे सैंपलों की जांच करने में तेजी आएगी और लोगों का इलाज जल्द शुरू किया जा सकेगा। इस समय पंजाब में रोजाना 9 हजार नमूनों की जांच हो रही है जिसे बढ़ा कर 13 हजार करने का लक्ष्य है। इसमें कहा गया है कि कैबिनेट ने इन लैब के लिये जरूरी 131 जरूरी कर्मचारियों की नियुक्ति किये जाने को भी मंजूरी दी गई है।
पंजाब में संक्रमित मरीजों की संख्या 4235, मरने वालों की संख्या 100 के पार
पंजाब में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामले आ रहे है। इस समय पंजाब में संक्रमण के 4235 मरीज हो गए है। रोजाना नए मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 101 पहुंच गई है।
सोमवार को 177 नए मामले आए
पंजाब में रोजाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। सोमवार को भी 177 नये मामले सामने आये। इनमें जालंधर में 46, लुधियाना में 34, अमृतसर में 28, संगरुर में 15, फजिल्का में 13, पठानकोट और फिरोजपुर में सात-सात, पटियाला में पांच, बठिंडा में चार, फरीदकोट और मुक्तसर में तीन-तीन, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, एसबीएस नगर, गुरदासपुर, तरनतारण में दो-दो तथा मोगा एवं कपूरथला में एक-एक नये मरीज हैं।
राज्य में 2678 मरीज ठीक हुए
सोमवार को 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,309 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2,46,760 नमूनों की जांच की गई है।
पंजाब / लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाएगी कैप्टन सरकार
पंजाब में कर्फ्यू व लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवा चुके करीब 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार पहल करेगी। सरकार उनकी कंपनियों से बात करने के अलावा दूसरे सेक्टरों में बेरोजगारों को काम दिलवाने में मदद करेंगी। इसमें मजदूरों से लेकर उद्योगों और निजी सेक्टर में काम करने वाले लोग शामिल होंगे।
रोजगार एवं सृजन विभाग के सेक्रेटरी राहुल तिवारी ने बताया, इस दौरान बेरोजगार युवाओं का डाटा तैयार कर अधिकारियों के टारगेट फिक्स किए जाएंगे। उन्हें 45 दिनों में 6 हजार बेरोजगार युवाओं की मदद करनी होगी। ट्रेनिंग में एक बार में 150 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
लोन दिला कर रोजगार स्थापित करने में देगी मदद
पंजाब सरकार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाएगी। सरकार की ओर से बेरोजगारों को सूक्ष्म उद्योग शुरू करवाने में मदद की जाएगी। यही नहीं सरकार उनके द्वारा तैयार किए गए माल को उद्योग विभाग की मदद से बिकवाने में भी मदद देगी।
यह रहेगी प्लानिंग
पहले उसी कंपनी में बेरोजगार को रोजगार दिलाने की पहल होगी। कंपनी के नहीं रखने पर दूसरी जगह रोजगार दिलाया जाएगा। सभी कंपनियों, उद्योगों एवं ऑफिसों में लॉकडाउन से पहले व मौजूदा स्टाफ का डाटा मांगा जाएगा। गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब में कर्फ्यू व लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवा चुके करीब 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार पहल करेगी। सरकार उनकी कंपनियों से बात करने के अलावा दूसरे सेक्टरों में बेरोजगारों को काम दिलवाने में मदद करेंगी। इसमें मजदूरों से लेकर उद्योगों और निजी सेक्टर में काम करने वाले लोग शामिल होंगे।
रोजगार एवं सृजन विभाग के सेक्रेटरी राहुल तिवारी ने बताया, इस दौरान बेरोजगार युवाओं का डाटा तैयार कर अधिकारियों के टारगेट फिक्स किए जाएंगे। उन्हें 45 दिनों में 6 हजार बेरोजगार युवाओं की मदद करनी होगी। ट्रेनिंग में एक बार में 150 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
लोन दिला कर रोजगार स्थापित करने में देगी मदद
पंजाब सरकार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाएगी। सरकार की ओर से बेरोजगारों को सूक्ष्म उद्योग शुरू करवाने में मदद की जाएगी। यही नहीं सरकार उनके द्वारा तैयार किए गए माल को उद्योग विभाग की मदद से बिकवाने में भी मदद देगी।
यह रहेगी प्लानिंग
पहले उसी कंपनी में बेरोजगार को रोजगार दिलाने की पहल होगी। कंपनी के नहीं रखने पर दूसरी जगह रोजगार दिलाया जाएगा। सभी कंपनियों, उद्योगों एवं ऑफिसों में लॉकडाउन से पहले व मौजूदा स्टाफ का डाटा मांगा जाएगा। गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।