नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध अभ्यास पर भारत कड़ी नजर बनाया हुआ है. सरकार के सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना लद्दाख के पास जारी युद्ध अभ्यास को काफी करीब से देख रही है. सूत्रों ने कहा कि चीनी J10 और पाकिस्तानी JF-17s युद्ध अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है और गाहे-बगाहे पाकिस्तानी हुकमरान परमाणु युद्ध की बात करते रहते हैं। वहीं दूसरी और चीन भी पाकिस्तान की हां में हां मिलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर मामले को तूल देना चाह रहा है।
इन सबके बीच चीन और पाकिस्तान मिलकर लद्दाख सीमा के करीब संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच जारी युद्धाभ्यास पर भारत की कड़ी नजर है।
सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, लद्दाख सीमा के करीब जारी युद्धाभ्यास को भारतीय वायुसेना करीब से नजर बनाए हुए है।
सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस युद्धाभ्यास में चीन का J10 और पाकिस्तान का JF-17 विमान हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान और चीन के बीच जारी युद्धाभ्यास पर नजर बनाए रखना भारत के लिए जरूरी ही नहीं, बल्कि मजबूूरी भी है। चूंकि कश्मीर विवाद को लेकर जिस तरह से दोनों देशों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है और पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्ध की गीदड़ भभकी दी जा रही है, वैसे में एहतियातन सतर्कता बरतनी बहुत ही जरूरी है।