रोहित ने दिया नॉट आउट का सबूत, नाराज फैंस ढूंढ रहे थर्ड अंपायर का घर
हिटमैन' के नाम से मशहूर इस खतरनाक बल्लेबाज ने अपने ट्विटर पेज पर आउट होने की फोटो पोस्ट की, जिसमें लग रहा था कि उनके बल्ले और गेंद के बीच काफी जगह थी
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आउट होने के विवादास्पद फैसले पर निराशा व्यक्त की है. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस खतरनाक बल्लेबाज ने अपने ट्विटर पेज पर आउट होने की फोटो पोस्ट की, जिसमें लग रहा था कि उनके बल्ले और गेंद के बीच काफी जगह थी.
🤦♂️👀 pic.twitter.com/0RH6VeU6YB
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 28, 2019
रोहित के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने थर्ड अंपायर को जमकर लताड़ा है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में इंग्लैंड के माइकल गफ थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे थे.
सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह के मीम्स के जरिए थर्ड अंपायर पर अपना गुस्सा निकाला है. फैंस बेहद गुस्से में हैं. कई तो मीम्स शेयर कर थर्ड अंपायर के घर का पता ढूंढते नजर आ रहे हैं.
रोहित ने 23 गेंद में 18 रन बना लिए थे, जिसके बाद वह आउट हुए. रोहित द्वारा लगाई गई इस फोटो में लगता है कि गेंद उनके बल्ले के बजाय दाएं पैड पर लगी.
गुरुवार को इस मैच में केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप द्वारा कैच आउट दिए जाने के इस फैसले के बाद रोहित काफी निराश दिखे. वेस्टइंडीज की टीम ने विकेट के पीछे कैच लपकने की अपील की थी.
मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे नॉटआउट करार दिया जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इसे रिव्यू कराने का फैसला किया और तीसरे अंपायर माइकल गफ ने फैसला वेस्टइंडीज के पक्ष में दिया.तीसरे अंपायर ने शायद स्निकोमीटर का सहारा लिया क्योंकि रिप्ले में दिख रहा था कि बल्ले और गेंद के बीच अंतर था.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी निराश हुए. थर्ड अंपायर के इस निर्णय के बाद रोहित की वाइफ रीतिका सजदेह ने फैसले पर हैरानी जताते हुए ‘what’ कहा. इंग्लैंड के टीवी अंपायर माइकल गफ ने रोहित शर्मा को आउट दिया जिससे लोग हैरान रह गए. इसके बाद तो ट्विटर पर अलग-अलग फनी #memes की बाढ़ सी आ गई.