मौत की अफवाह पर वीडियो जारी कर बोले अमर सिंह- टाइगर अभी जिंदा है!

वीडियो में वो संदेश दे रहे हैं कि वो जिंदा है और बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी मौत कू झूठी खबर सोशल साइट्स पर फैला रहे हैं. उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा है कि उनती तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए.

0 1,000,340
  • अमर सिंह ने जारी किया वीडियो
  • पूरी तरह हैं स्वस्थ पूर्व सपा नेता

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (एसपी) के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह आजकल ट्विटर के जरिए अकसर खबरों में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है और उसका कैप्शन दिया है, टाइगर जिंदा है! वीडियो में वो संदेश दे रहे हैं कि वो जिंदा हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी मौत की झूठी खबर सोशल साइट्स पर फैला रहे हैं. उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा है कि उनकी तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए.

वीडियो में अमर सिंह कह रहे हैं, ‘सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं. रुग्ण (बीमार) हूं, त्रस्त हूं व्याधि (दिक्कतों) से लेकिन संत्रस्त (डरा) नहीं. हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है. हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई है कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरा इलाज चल रहा है और मां भगवती की कृपा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र-अतिशीघ्र दोगुनी ताकत से वापस आऊंगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोगों के बीच सदैव की भांति…जैसा भी हूं, जो भी हूं आपका हूं. बुरा हूं तो अच्छा हूं तो…अपनी चिरपरिचित शैली, प्रथा और परंपरा के अनुकूल जैसे अबतक जीवन जिया है, वैसे ही आगे भी जिऊंगा.’

पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने कहा, ‘बाकी हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें. हरदम मृत्यु हमारे द्वार को खटखटाती है. एकबार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया, झांसी में. दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर आ गया. 12-13 दिन तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर में रहकर मौत से लड़कर आ गया. उन तमाम अवसर के मुकाबले अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं, बिल्कुल सचेतन हूं.’

#TahirHussian of Aam Aadmi Party is supposedly a mass murderer. The announcement of 1cr compensation & a govt job will…

Amar Singh यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, २ मार्च, २०२०

अमर सिंह ने वीडियो के अंत में कहा, ‘हमारे डॉक्टर कहते हैं कि हमारा मस्तिष्क किसी 10 साल के बच्चे से ज्यादा उर्वरक है. फिर भी अपने सारे शुभेच्छुओं को जो हमारी मृत्यु की खबर फैला रहे हैं, प्रसारित कर रहे हैं, उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.