महिला अपराधों पर वसुंधरा का गहलोत सरकार पर हमला, मांगा इस्तीफा

राज्य में बढ़ रही रेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में जब से गहलोत की सरकार बनी है, सबसे ज्यादा जुल्म हमारी बेटियों पर हुआ है. उन्होंने कहा कि अखबारों के फ्रंट पेज पर छप रही दुष्कर्म की खबरें हर मां को बैचेन कर रही हैं. वसुंधरा ने कहा कि हर तरफ अराजकता का माहौल है और जिम्मेदार मंत्री कह रहे हैं कि अधिकारी उनकी सुनते तक नहीं है.

0 820,296

जयपुर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगा है. वसुंधरा ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के चलते मात्र पांच माह के कार्यकाल में प्रदेश में 26% अपराध बढ़ गया है. वसुंधरा ने कहा कि अखबारों के फ्रंट पेज पर छप रही दुष्कर्म की खबरें हर मां को बैचेन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मंत्रियों और विधायकों का विश्वास खो चुके हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

राज्य में बढ़ रही रेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए वसुंधरा ने कहा कि राजस्थान में जब से गहलोत की सरकार बनी है, सबसे ज्यादा जुल्म हमारी बेटियों पर हुआ है. उन्होंने कहा कि अखबारों के फ्रंट पेज पर छप रही दुष्कर्म की खबरें हर मां को बैचेन कर रही हैं. वसुंधरा ने कहा कि हर तरफ अराजकता का माहौल है और जिम्मेदार मंत्री कह रहे हैं कि अधिकारी उनकी सुनते तक नहीं है.

वसुंधरा ने कानून-व्यवस्था की नाकामी पर राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि थाना गाजी गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पाली में एक और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ गया. पूर्व सीएम ने दावा किया कि राजस्थान में रोजाना करीब 12 दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. राज्य सरकार की नाकामी के चलते मात्र पांच माह के कार्यकाल में प्रदेश में 26% अपराध बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी.

https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1135938852458123264?s=19

वसुंधरा ने टोंक में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा के धरने पर बैठने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं,  विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं. कुशासन से त्रस्त जनता सरकार को ढूंढ रही है पर सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही. सीएम गहलोत अपने ही मंत्रियों और विधायकों का विश्वास खो चुके हैं ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

बता दें कि राजस्थान में एक के बाद एक दो वीभत्स रेप की घटनाएं हुई हैं. रेप की पहली घटना अलवर में हुई जहां अपने पति के साथ जा रही महिला के साथ बदमाशों ने दुष्कर्म किया, दूसरी घटना पाली जिले में हुई. यहां भी एक शादी-शुदा महिला के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. इन घटनाओं पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.