बठिंडा में थर्मल प्लाट की जमीन बेचने के विरोध में धरना लगाने वाले पूर्व अकाली विधायक, मेयर सहित 81 वर्करों पर केस दर्ज

-पुलिस ने डीसी बठिंडा की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर जारी हिदायतों की अवहेलना करने पर दर्ज किया केस

0 990,183

बठिंडा . शिरोमणि अकाली दल की तरफ से मंगलवार को बठिंडा के कन्हैया चौक में गुरु नानक देव थर्मल प्लाट की जमीन को बेचने के विरोध में लगाए धरने के बाद पुलिस ने अकाली दल के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ सहित 81 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें थर्मल पुलिस की तरफ से दायर केस में आरोप लगाया गया है कि अकाली दल ने डीसी बठिंडा की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेश की अवहेलना की व लाइडस्पीकर लगाकर लोगों को एक स्थान में इकट्ठा किया।

उक्त मामला दर्ज करने के बाद अकाली दल व कांग्रेस थर्मल प्लाट मामले को लेकर एक बार फिर से आमने सामने हो गए है। अकाली दल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस राजनीतिक हित साधने के लिए लोगों पर मामले दर्ज करवा रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। वही थर्मल थाना के एसआई बलकौर सिंह ने बताया कि कन्हैया चौक में अकाली दल की तरफ से दिए धरने में शामिल लोगों के अलावा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने वाले हरपिंदर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद जमानत में रिहा कर दिया गया है।

इसके अलावा पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला, मेयर बलवंत राय नाथ, हरजिंदर सिंह, हैप्पी ठेकेदार, महिंदरपाल, नरिंदरपाल, चमकौर सिंह मान, इकबाल सिंह बबली ढिल्लो, राकेश शर्मा केबल वाला, मनमोहन सिंह कक्कू, राकेश सिंगला, विक्की नरुला, कुलदीप सिंह नंबरदार, सुखदेव गुरथड़ी, निर्मल संद्धू, विक्रम सिंह, राजविंदर सिंह सिद्धू, दलजीत सिंह बराड़, कुलदीप ढल्ला, विणु गोयल, जोगिंदर कौर, रोशन ग्याना, गुरप्रीत सिद्धू, जगसीर सिंह सीरा, रवि प्रधान, हरजीत सिंह, मोहित ठाकुर, शामलाल गोयल, गुरचरण खुबन, भुपिंदर सिंह राणा, हरपिंदर सिंह के अलावा 50 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही पुलिस की तरफ से दर्ज किए केस पर अकाली दल ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते कहा कि कांग्रेस लोगों की आवाज दबाने के लिए महामारी का बहाना बना रही है वही पुलिस प्रशासन भी कांग्रेस के इशारे पर मामले दर्ज कर रही है।

सरुपचंद सिंगला ने कहा कि कांग्रेसी वर्कर व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में विभिन्न स्थानों में लाव लश्कर लेकर रैलियां कर रहे हैं व इस दौरान उनके साथ सैकड़ों वर्कर बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिग के घूमते है लेकिन इसमें आज तक पुलिस ने एक भी मामला दर्ज नहीं किया है जबकि अकाली दल की तरफ से आयोजित की गई रैली में सभी वर्करों ने मास्क पहना हुआ था व बकायदा सभी लोगों को कोरोना को लेकर जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.