बठिंडा जिले में नहीं दी जाएगी किसी तरह की छूट, हलातों की समीक्षा के बाद सही समय पर लिया जाएगा फैसला-डीसी
बठिंडा: करोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार ने जहां कुछ राहत देने की घोषणा की है वही इस बाबत जिला प्रशासकों को अपने क्षेत्र की समीक्षा अनुसार फैसला लेने के लिए कहा है। इसी के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन ने कहा कि कोविड 19 बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए जिला बठिंडा में लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर जिले में फिलहाल कोई नई ढ़ील व छूट नहीं दी जा रही है। जिला मैजिस्ट्रेट बी श्रीनिवासन आई.ए.एस. ने कहा कि स्थानिय हालातों की समीक्षा के बाद सही समय पर इस बारे में योग्य फैसला किया जाएगा परन्तु फिलहाल जो कोई पाबंदी पहले से चल रही हैं वह उसी तरह लागू रहेंगी। उन्होंने कहा कि जो दुकाने, संस्थान, इंडस्ट्री आदि इस समय बंद हैं वह अगले हुक्मों तक भी बंद ही रहेंगी।
जिला मैजिस्ट्रेट बी श्रीनिवासन ने जिला निवासियों को स्पष्ट किया कि वह देश के दूसरे जिलों से आ रही मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बठिंडा जिले में भी ऐसी कोई छूट होने का गलत अर्थ न लगा लें उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले में यदि कोई छूट दी तो इस सम्बन्धित बाकायदा हुक्म जारी करके मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा। जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि इस समय जिले में लिए गए सख़्त फैसलों और कर्फ़्यू को सख़्ती के साथ लागू करने और जिले के समूह नागरिकों की तरफ से दिए भरपूर सहयोग सदका ही यह संभव हुआ है कि जिले में कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। परन्तु यह सफलता तभी बरकरार रह सकती है यदि हम आने वाले कुछ दिनों तक ओर इसी तरह संयम बनाए रखें और अपने घरों के अंदर ही रहें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह प्रातःकाल शाम अपनी गली में पड़ोसियों को भी न मिले क्योंकि इस गतिविधि के साथ भी बीमारी के फैलने का ख़तरा बढ़ता है।
जिला मैजिस्टे्रट ने समूह जिला निवासियों और समूह विभागों के ड्यूटी पर तैनात अमलो का धन्यवाद भी किया जो इस बीमारी के जिले में दाख़िले को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।