बठिंडा इंडियन आयल के टैंकरों से ट्रांसपोर्टर डिपों कर्मियों से मिलकर कर रहे थे एलपीजी चोरी

-पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच की. ट्रांसपोर्टर के साथ कर्मचारियों पर केस दर्ज

0 990,119

बठिंडा. जस्सी पौ वाली में स्थित इंडियन आयल डिपो में टैंकरों में आने वाली एलपीजी गैस को चोरी कर आगे बेचने वाले मामले का खुलासा हुआ है। इसमें जहां ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक व डिपो के कर्मचारियों की मिलीभगत थी वही कई अन्य लोगों पर भी गाज गिरने की संभावना है। डिपों से तेल चोरी करने की दर्जनों शिकायतें जहां पहले दर्ज हो चुकी है वही तेल चोरी के मामले में अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर बकायदा हिमाचल कोर्ट में भी केस चल रहा है। हाल के मामले में कैंट पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जस्सी पौ वाली में इंडियन आयल लिमिटेंड के डिपों में गोकुल ट्रांसपोर्ट कंपनी जो कर्नाटक राज्य से संबंधित है की तरफ से एलपीजी लोडिंग का काम किया जाता है।

उक्त कंपनी के मालिक की मिलीभगत व डिपो में तैनात कर्मचारियों के सहयोग से विभिन्न टैंकरों में लोड की जाने वाली एलपीजी गैस को रास्ते में चोरी कर आगे बेचने का धंधा किया जा रहा है। इसमें कंपनी के एक टैंकर एके01 एएच 8205 की जांच के दौरान भी इस बात का खुलासा हुआ जिसमें काफी मात्रा में गैस चोरी की गई थी। यही नहीं इन लोगों ने डिपो के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत की थी जो गैस का तोल कम होने के बावजूद उसे कागजों में पूरा दिखा देते थे जिससे हर माह लाखों का चपत सरकार व डिपो को लगाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने कंपनी मालिक के साख डिपो के कर्मचारियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जिसमें जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले में अब तक की गई जालसाजी व चोरी का खुलासा हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.