पीपीएससी रिजल्ट आउट /पटियाला के देवदर्शदीप सिंह टॉपर, मोहाली के जगनूर सेकंड

मोहाली के जगनूर सिंह ग्रेवाल ने 785 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया, /परलीन कौर ने तीसरा और लुधियाना की जसलीन कौर ने चौथा स्थान हासिल किया

0 832,439

चंडीगढ़. पंजाब लोक सेवा कमीशन (पीपीएससी) की विभिन्न पदों के लिए ली गई परीक्षा में पटियाला के देवदर्शदीप सिंह ने 52.43% (786.50 अंक) के साथ टॉप किया है। वहीं, मोहाली के जगनूर सिंह ग्रेवाल ने 785 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। परलीन कौर ने तीसरा और लुधियाना की जसलीन कौर ने चौथा स्थान हासिल किया है।

Image result for ppsc punjab

वहीं, पटियाला दिव्या सिंगला भी 9वेंं स्थान पर रहीं। कुल 146 सफल उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। एससी कैटेगरी से अमृतसर से अमनप्रीत सिंह ने पहला, विश्वदीप मट्‌टू ने दूसरा और संगरूर की सुमिता ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.