पत्नी, बेटे और साली को पहले कार से कुचला, फिर धारदार हथियार से काटा!

महिला का पति गुरुशरण सिंह अपनी कार में आया और उसने पत्नी सुरेंद्र कौर, उसकी बहन लखविंदर कौर और सौतेले बेटे हर्षदीप को कार से कुचल दिया.

0 877,933

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना शहर में हत्या की एक वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. गुरुशरण सिंह नामक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह पहले पति से पैदा हुई बेटी से फोन पर बात करती थी. उसने अपनी पत्नी, सौतेले बेटे और साली पर पहले गाड़ी चढ़ा दी. फिर तेजधार हथियार से वार किया.

मामला लुधियाना के बूथगढ़ इलाके का है. बीते सोमवार जब गुरुशरण की पत्नी सुरिंदर कौर अपने और बच्चों के कपड़े लेने के लिए लुधियाना के बूथगढ़ जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. उसके साथ उसकी बहन लखविंदर कौर और पहली शादी से पैदा हुआ बेटा हर्षदीप भी था.

तभी अचानक उसका मौजूदा पति गुरुशरण सिंह अपनी कार में आया और उसने पत्नी सुरेंद्र कौर, उसकी बहन लखविंदर कौर और सौतेले बेटे हर्षदीप को कार से कुचल दिया. वह सड़क पर तड़प रहे थे, तो आरोपी कार रोककर एक तेज धारदार हथियार लेकर आया और उन तीनों पर घातक वार किए.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सुरेंद्र कौर (40) हर्षदीप (17) और लखविंदर कौर (37) को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में आरोपी की पत्नी सुरेंद्र कौर की मौत हो गई, जबकि सौतेले बेटे हर्षदीप और साली लखविंदर कौर की हालत गंभीर बनी हुई है.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुरुशरण सिंह मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक सुरेंद्र कौर ने आरोपी गुरुशरण सिंह से 6 साल पहले दूसरी शादी की थी. सुरेंद्र कौर की पहली शादी से एक बेटा और बेटी है. दूसरी शादी करने के बाद एक बेटा पैदा हुआ था.

सुरेंद्र कौर दूसरी शादी होने के बाद भी अपनी पहली बेटी से अक्सर फोन पर बातचीत करती थी, जो आरोपी को पसंद नहीं था. इसी विवाद को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. सुरेंद्र कौर ने कुछ दिन पहले ही गुरुशरण के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसके बाद वह बेटे के साथ कश्मीर नगर स्थित मायके में रहने लगी थी.

घटना के दिन यानी 8 जुलाई को दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने समझौता करवाया था. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को पत्नी और बच्चों के कपड़े लाने घर भेजा था. लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो सुरेंद्र कौर ने खुद ही घर जाकर अपने और बच्चों के कपड़े लाने का फैसला किया.

सुरेंद्र कौर, उसकी बहन और बेटा घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे. तभी आरोपी ने उन पर कार से कातिलाना हमला बोल दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.