नशे में रिपोर्टर को लीक किए सीक्रेट, व्हाइट हाउस से निकाली गईं ट्रंप की सहायिका

0 999,053

मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पर्सनल असिस्टेंट को व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया गया है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की 28 साल की असिस्टेंट मेडेलीन वेस्टरहाउट ने एक ऑफ द रिकॉर्ड डिनर के दौरान पत्रकारों से ट्रंप परिवार के सीक्रेट जाहिर कर दिए. कथित तौर से मेडेलीन ने बताया कि ट्रंप सोचते हैं कि उनकी बेटी टिफ्फनी मोटी (ओवरवेट) है और वे उसके साथ फोटो क्लिक नहीं कराना चाहते.

मेडेलीन को ट्रंप के सबसे नजदीकी स्टाफ के रूप में जाना जाता था. वे ट्रंप प्रशासन के पहले दिन से ही साथ काम कर रही थीं. यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ट्रंप से उनके संबंध, उनकी अपनी बेटी (इवांका) से भी बेहतर हैं.

मेडेलीन न्यूयॉर्क टाइम्स, रॉयटर्स वगैरह के रिपोर्टर्स के साथ इसी महीने न्यूजर्सी के बर्कले हाइट्स होटल में डिनर और ड्रिंक पर गई थीं. वहीं, मामला सामने आने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे अपनी बेटी से प्यार करते हैं और वे उसे बताएंगे कि ये दावा झूठा है.

ट्रंप ने यह भी कहा कि मेडेलीन ने उन्हें कॉल करके बताया है कि वह पत्रकारों से बात करने के दौरान शराब पी रही थीं. ट्रंप ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मेडेलीन ने घटना के लिए खेद प्रकट किया है.

नशे में रिपोर्टर को लीक किए सीक्रेट, व्हाइट हाउस से निकाली गईं ट्रंप की सहायिका

ट्रंप के ऊपर लिखी गई एक किताब के मुताबिक, राष्ट्रपति मेडेलीन को ‘माई ब्यूटीफुल ब्यूटी’ कहकर संबोधित करते थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारी पहले से मेडेलीन की वफादारी पर संदेह जताते आए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.