दुनिया लड़ रही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई, महामारी से जंग में मानवता की होगी जीत : पीएम मोदी

लॉकडाउन के दौरान विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी।

0 999,077

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में और लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीत जाएगी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.