दिल्ली विधानसभा चुनाव: Opinion Poll में AAP या BJP, जानिए- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ AAP नुकसान उठाना पड़ सकता है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कम से कम 42 और अधिक से अधिक 56 सीटें मिल सकती हैं.

0 999,108

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आज शाम पांच बजे से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान भी थम जाएगा. विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने की कोशिश में सभी राजनीतिक दल कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने चुनाव के आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है. आखिर में दिल्ली की जनता किसे जीत का ताज पहनाएगी यह तो 11 फरवरी को नतीजों के बाद ही तय होगा. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर ओपिनियन पोल लेकर आया है.

ABP News- C Voter Opinion Poll के मुताबिक, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कम से कम 42 और अधिक से अधिक 56 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को कम से कम 10 और अधिक से अधिक 24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 0 से लेकर 4 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है.

किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

 

AAP- 42 से 56
बीजेपी- 10 से 24
कांग्रेस- 0 से 4

 

किसे कितने प्रतिशत वोट?

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो ABP News- C Voter Opinion Poll के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 45.6 %, बीजेपी को 37.1 %, कांग्रेस को 4.4 % तो वहीं अन्य के खाते में 12.9% वोट जा सकते हैं.

 

2015 के मुकाबले AAP को नुकसान

 

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी मात्र तीन सीट पर सिमट गई थी वहीं कांग्रेस खाता भी खोलने में नाकामयाब रही थी. ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसका ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक आसानी से पहुंचती दिख रही है.

 

दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी. 8 फरवरी को होने वाले मतदान में 14786382 मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद कुल 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस सहित छह राष्ट्रीय दलों के अलावा आप और अन्य पंजीकृत राज्यस्तरीय पार्टियों के कुल 672 उम्मीदवार (593 पुरुष और 79 महिला) चुनाव मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. राष्ट्रीय दलों में बीजेपी और कांग्रेस ने 66-66, बसपा ने 68, सीपीआई, सीपीएम ने तीन तीन और एनसीपी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं. राज्य स्तरीय पंजीकृत दलों में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं अन्य पंजीकृत राज्यस्तरीय दलों के 243 उम्मीदवार चुनाव मैदन में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.