दिल्ली में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को शख्स ने मारा थप्पड़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया है. केजरीवाल जिस वक्त रोड शो कर रहे थे, उसी दौरान एक शख्स गाड़ी की बोनट पर चढ़कर केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया.

0 399,985

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक युवक ने रोड शो के दौरान थप्पड़ जड़ दिया. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल को सुरेश नामक के एक शख्स ने थप्पड़ मारा. सुरेश को समर्थकों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे मोती नगर पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ कर रही है. बता दें, इससे पहले 4 अप्रैल, 2014 को भी रोड शो के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था.

कर्मपुरा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे

बता दें, आज यानी शनिवार को अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट के कर्मपुरा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. रोड शो के दौरान अचानक लाल टी शर्ट पहना सुरेश गाड़ी पर चढ़ गया और उसने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया. इससे पहले कि समर्थक कुछ समझ पाते ,थप्पड़ मारने वाला सुरेश भागने लगा. समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है।

सुरेश, केजरीवाल से बहुत नाराज था.

पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उसकी कैलाश पार्क निवासी सुरेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुरेश, केजरीवाल से बहुत नाराज था. वह पहले से इंतजार कर रहा था. जैसे ही केजरीवाल आए, वह गाड़ी पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया.

इस घटना के बाद भी केजरीवाल का चुनाव प्रचार जारी है और वह रोड शो कर रहे हैं. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी या मोदी भक्तों ने इस तरह की घटनाओं को अभी तक अंजाम दिया है. इस बार भी मुझे ऐसा ही लगता है. हालांकि, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है।

2014 में भी केजरीवाल को मारा गया था थप्पड़

इससे पहले 4 अप्रैल, 2014 में भी अरविंद केजरीवाल को एक ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा था. केजरीवाल सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो कर रहे थे, तभी ऑटो ड्राइवर आया. पहले उसने केजरीवाल को माला पहनाया, फिर एक जोरदार थप्पड़ मारकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस घटना से पहले 2016 में केजरीवाल पर एक महिला ने स्याही फेंक दिया था. इसी साल लुधियाना में केजरीवाल की कार पर हमला किया गया था।

थप्पड़ पर सिसोदिया का बड़ा वार, पूछा- क्या मोदी और शाह केजरीवाल की हत्या कराना चाहते हैं?

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला हुआ. दिल्ली के सुल्तानपुरी में रोड शो के दौरान लाल टी-शर्ट पहने सुरेश नाम के एक शख्स ने सीएम केजरीवाल को थप्पड़ मारा. इसके बाद सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. आम आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘अब तक का जो आंकड़ा रहा है या जब-जब इस तरीके के हमले हुए, ज्यादातर ऐसे लोग भाजपा की विचारधारा और मोदी जी के प्रशंसक रहे हैं, हालांकि अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों के अंदर बहुत ज्यादा नफरत है.।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? इसके अलावा AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है।

‘भारतीय जनता पार्टी घटना की बहुत निंदा करती है, हम कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं रखते-दिल्ली भाजपा

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी घटना की बहुत निंदा करती है, हम कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं रखते और इस तरह की कोई भी कार्रवाई किसी तरह से किया गया हो उसकी हम निंदा करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमें ये भी देखने को मिला है कि आम आदमी पार्टी ने अपने कैम्पेन और अपने होर्डिंग्स को बदल दिए और अब वो पूर्ण राज्य से हटकर वहीं पुराना राग अलाप रहे हैं कि हमको काम नहीं करने दे रहे हैं. उनका प्रचार कैम्पेन बदला है, इसलिए मुझे शक है कि ये थप्पड़ मरवाना भी कहीं उनका खुद का स्क्रिप्ट तो नहीं, क्योंकि जब भी चुनाव आता है इनको थप्पड़ मारने वाले पता नहीं कहां से आ जाते हैं. हालांकि, हम ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं करते फिर भी हमें शक है.’

केजरीवाल पर हमला इस बात का संकेत है कि भाजपा रुक सकती है-आतिशी
  • वहीं, AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, आज केजरीवाल पर हमला इस बात का संकेत है कि भाजपा रुक सकती है! उन्होंने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी यही किया था और साल 2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटें जीती थी और फिर बीजेपी का ये हमला दर्शाता है कि आप पार्टी को दिल्ली में 7 में से 7 सीटें मिलेंगी.
  • बीजेपी प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने कहा, ‘हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या नेता इस तरह की चीजों से दूर रहता है, लेकिन प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, क्योंकि केजरीवाल ने जितने वायदे किए गए थे वो पूरे नहीं किए. आगे उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद को थप्पड़ मरवाकर लोगों की सहानुभूति पाना चाहते हैं, लेकिन तब 2013-2014 का जमाना अलग था, लेकिन अगर शायद फिर से सहानुभूति पाने के लिए ये किए हो तो जनता सीधे-सीधे समझ जाएगी.’
  • कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘लोकतंत्र में विचारधार पर असमत हो सकते हैं लेकिन किसी पर हाथ नहीं चला सकते हैं. मतदान का अधिकार मिला है उन्हें, जो फैसला लेना है उससे लें, किसी पर हाथ उठा देना या बदतमीजी करना ये नहीं हो सकता है.’
  • एसपी प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने कहा, ‘लोगों में गुस्सा होता है लेकिन गुस्सा जाहिर करने का एक संवैधानिक तरीका है. वोट दीजिए वहां नोटा का विकल्प भी होता है, उस बटन को दबाकर आइए. साथ ही कहा, राजनीति में या संवैधानिक राजनीति में हिंसा की कतई जगह नहीं हो सकती है. गुस्सा जाहिर करने के बहुत सारे तरीके है. प्रोटेस्ट कीजिए, कही नेता मिले तो उससे सवाल कीजिए, नेता से उत्तर मांगे, थप्पड़ मारने तक के हद तक नहीं जा सकते हैं.’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.