दिल्ली में टेम्पो चालक और पुलिसकर्मियों में मारपीट, घायल होने के बावजूद चालक को लाठियों से पीटते हुए थाने ले गए

टेम्पो के पुलिस वाहन से टकराने के बाद शुरू हुआ विवाद, चालक ने पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला किया, टेम्पो चालक को पकड़ने की कोशिश में पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, साथ में मौजूद ड्राइवर के बेटे को भी पीटा, मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृह मंत्रालय ने घटना पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा

0 833,646

नई दिल्ली. दिल्‍ली के मुखर्जी नगर में टेम्पो के पुलिस वाहन से टकराने के बाद पुलिस कर्मियों और टेम्पो चालक में विवाद हो गया। टेम्पो चालक ने पुलिस अफसर के सिर पर तलवार से हमला कर दिया और टेम्पो चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसे पकड़ने गए मुखर्जी नगर थाने के पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से टेम्पो चालक को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर और उसके बेटे की पिटाई भी की। उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा की पुलिस आम आदमी को सड़क पर घसीट रही है।

मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा के टेम्पो चालक और एक पुलिसकर्मी में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद चालक तलवार निकालकर पुलिस वाले को धमकाने लगा। हालांकि, चालक के बेटे ने अपने पिता को वहां से ले जाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। उन्हें देख चालक ने फिर तलवार निकाल ली। कई बार हमला करने की कोशिश की, जिससे पुलिसकर्मी बचते रहे। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने चालक को पीछे से पकड़ लिया। चालक ने उस पर तलवार से हमला किया।

3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिसकर्मी ने घायल होने के बावजूद चालक को पकड़े रखा। पुलिस ने उसे लाठियों से पीटा। चालक और उसके बेटे को पुलिसकर्मी पीटते हुए थाने ले गए। हालांकि घायल पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी है। मामले में एएसआई संजय मलिक, एएसआई देवेंदर, कांस्टेबल पुष्‍पेन्‍द्र को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

भाजपा सांसद कमेंट्री में बिजी- सिसोदिया

केजरीवाल ने घटना की निंदा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा की। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

टेम्पो ड्राइवर से केजरीवाल ने की मुलाकात

पुलिस क्या मरने का इंतजार करे- कपिल मिश्रा

माहौल तनावपूर्ण

Image result for दिल्ली /	टेम्पो चालक और पुलिसकर्मियों में मारपीट
घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मुखर्जी नगर लालबत्ती के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक पंकज पुष्कर, अखिलेश पति त्रिपाठी, मनजिंदर सिंह सिरसा ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। वहीं पुलिस चालक व उसके बेटे का एमएलसी कराने बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंची तो लोगों ने वहां भी हंगामा किया। मुख़र्जी नगर में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.