तमिलनाडु: कांचीपुरम में धमाका, एक की मौत, पांच लोग घायल

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिला स्थित एक मंदिर के पास अज्ञात वस्तु के अचानक फटने से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए

0 980,713

कांचीपुरम। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिला स्थित एक मंदिर के पास अज्ञात वस्तु के अचानक फटने से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए. हालांकि, पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रदेश में जारी मौजूदा अलर्ट से संबंधित नहीं है.

बम निरोधक दस्ता इस बात की जांच कर रहा है कि किस कारण से धमाका हुआ और उसमें किस प्रकार का विस्फोटक पदार्थ था.

पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘मनमपति में मंदिर के पास एक टैंक से गाद निकाला जा रहा था जहां श्रमिकों को एक अज्ञात वस्तु मिली. उन्होंने उसे खोलने की कोशिश तो वह फट गया, जिसमें के. सूर्या नामक एक शख्स की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए.’

उन्होंने प्रदेश में आतंक को लेकर जारी अलर्ट से इसका कोई संबंध होने से इनकार किया. आतंकियों के प्रदेश में प्रवेश करने की जानकारी के बाद अलर्ट जारी किया गया है. यह घटना एक मंदिर के पास हुई.

अधिकारी ने कहा कि शुरू में धमाके की बात सुनकर हम भी हैरान थे लेकिन यहां आकर देखा तो यह अलग तरह का धमाका था. उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में भी हाई अलर्ट, घुसपैठ कर सकते हैं लश्कर के आतंकी

मंगलुरु: कर्नाटक में तटवर्ती मालपे में तटीय सुरक्षा पुलिस ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके लोगों से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में खुफिया सूचना के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक नोटिस में उडुपी के मालपे क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर पुलिस को सूचित करने को कहा गया है.

 

यह सार्वजनिक नोटिस तमिलनाडु को हाई अलर्ट पर रखने के बाद जारी किया गया है. तमिलनाडु को तब हाई अलर्ट पर रखा गया था जब गुप्तचर एजेंसियों ने कहा था कि एक पाकिस्तानी सहित लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी श्रीलंका से राज्य में प्रवेश कर गए हैं.

 

सीएसपी मालपे पुलिस थाने के निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. खुफिया सूचना के बाद केरल में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.