डायरेक्टर्स मेरी जांघें और क्लीवेज देखना चाहते थे: सुरवीन चावला

हेट स्टोरी 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सुरवीन ने बताया कि वह 5 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। इसमें 3 बार साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में जबकि 2 बार बॉलिवुड में ऐसी घटनाएं उनके साथ घटीं।

0 999,449

ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला ने खुद के साथ हुई कास्टिंग काउच की घटनाओं पर अपनी जुबान खोली है। उन्होंने कहा है कि एक समय था जब कि फिल्मों के डायरेक्टर उनका क्लीवेज देखना चाहते थे जबकि एक अन्य डायरेक्टर ने उनकी जाघें देखने की इच्छा जताई थी। सुरवीन ने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलिवुड के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सुरवीन ने बताया कि वह 5 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। इसमें 3 बार साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में जबकि 2 बार बॉलिवुड में ऐसी घटनाएं उनके साथ घटीं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर उन्हें क्लीवेज दिखाते हुए देखना चाहते थे। एक अन्य डायरेक्टर ने सुरवीन की जाघें दिखाने के लिए कहा था। सुरवीन ने यह भी कहा कि एक समय था जबकि उन्हें ओवरवेट कहा जाता था।

उन्होंने बताया, ‘एक बार मैं एक ऑडिशन देने गई थी और वहां एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं ओवरवेट हूं जबकि मैं केवल 56 किलोग्राम की थी और मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मा लगाए जाने की जरूरत है।’ टीवी में सुरवीन के अनुभव का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘हां, एक समय ऐसा था जबकि लोग कहते थे कि मैं टीवी के कारण ओवरएक्सपोज्ड हो गई हूं। शुरू में मैंने इस प्रड्यूसर्स से छिपाने की कोशिश करती थी और कहती थी कि मैंने केवल 1 साल तक टीवी में काम किया है लेकिन बाद में मैंने सोचा कि आखिर मैं ऐसा क्यों कर रही हूं? क्या किसी टीम के लिए एक ऐसे आदमी को लेना आसान नहीं होगी जिसे पहले से ऐक्टिंग करनी आती हो?’

Leave A Reply

Your email address will not be published.